✕
  • होम
  • लखनऊ
  • अयोध्या
  • देहरादून
  • वाराणसी
  • कानपुर
  • आगरा
  • मेरठ
  • नोएडा
  • प्रयागराज
  • गाजियाबाद
  • संपर्क करें

Dehradun Flash Flood Update: देहरादून में 17 की मौत, 13 से अधिक लापता, कई पुल और सड़कें क्षतिग्रस्त, जानें- अब तक के अपडेट्स

दानिश खान   |  17 Sep 2025 10:56 AM (IST)
1

देहरादून में बीते रोज हुई भारी बारिश के कारण कई जगह पर खौफनाक मंजर देखने को मिले, जहां दर्जनों मकान, दुकान और होटल इस तबाही की भेंट चढ़ गए. वहीं, इस तबाही ने 17 जिंदगियों को भी खत्म कर दिया.

Continues below advertisement
2

देहरादून जिले में देर रात से हो रही लगातार बारिश ने सुबह होते-होते पूरे जिले में तबाही मचा दी. सुबह होते-होते हालात ऐसे दिखे कि लोगों को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हुआ. आसपास मौजूद तमाम होटल और दुकान तबाह हो चुकी थीं और इस आपदा में कई लोगों की जान जा चुकी थी.

Continues below advertisement
3

बता दें कि देहरादून घाटी में सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात बादल आफत बनकर बरसे. विभिन्न स्थानों पर नदी में बहने से और मलबे में दबने से 17 लोगों की मौत हो गई, जबकि 13 से अधिक लोग लापता हैं.

4

हालांकि, मोठ नदी में दो पुराने शव भी मिले हैं. प्रशासन ने 17 मौतों, तीन घायलों और 13 लोगों के लापता होने की पुष्टि की है. जिले में 11 नदियों पर बने पुल क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जबकि 62 सड़कें क्षतिग्रस्त होने से बंद हो गई हैं.

5

सहस्त्र धारा में बादल फटने से तबाही मच गई. यहां कई संपत्तियां नष्ट हुई हैं. कई नदियां उफान पर आईं तो अपने साथ लोगों को बहाकर ले गईं.

6

देहरादून के पास ही खनन कार्य में लगे 15 मजदूर ट्रैक्टर ट्राली समेत बह गए. अलग-अलग जगह से शाम तक 8 शव बरामद किए जा चुके थे, जबकि 3 लोगों को नदी के बहाव से बचाया गया.

7

वहीं, मौसम विभाग ने आज के लिए भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. देहरादून से मसूरी जाने वाला मार्ग भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है, जिससे लोगों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ा है.

  • हिंदी न्यूज़
  • फोटो गैलरी
  • उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
  • Dehradun Flash Flood Update: देहरादून में 17 की मौत, 13 से अधिक लापता, कई पुल और सड़कें क्षतिग्रस्त, जानें- अब तक के अपडेट्स
Continues below advertisement
About us | Advertisement| Privacy policy
© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.