Jobs 2025: इस राज्य में होने जा रही LT स्पेशल एजुकेशन टीचर के पदों पर भर्ती, आज से कर सकते हैं अप्लाई
आयोग ने ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 17 सितंबर 2025 से शुरू करने का निर्देश दिया है और यह 7 अक्टूबर 2025 तक चलेगी. इच्छुक उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
यदि आवेदन में कोई त्रुटि रहती है, तो सुधार के लिए 10 से 12 अक्टूबर 2025 तक करेक्शन विंडो उपलब्ध होगी. आयोग ने लिखित परीक्षा की संभावित तिथि 18 जनवरी 2026 तय की है.
चयनित उम्मीदवारों को लेवल-07 के तहत 44,900 रुपये से लेकर 1,42,400 रुपये तक का वेतन मिलेगा. यह वेतन उम्मीदवारों को सरकारी नियमों और 7वें वेतन आयोग के अनुसार दिया जाएगा.
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास स्पेशल एजुकेशन में B.Ed. डिग्री होना अनिवार्य है. यह डिग्री किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से होनी चाहिए. इसके साथ ही उम्मीदवार के पास Rehabilitation Council of India (RCI) से मान्यता प्राप्त वैध RCI CRR नंबर होना जरूरी है.
आवेदन शुल्क उम्मीदवार की श्रेणी के अनुसार तय किया गया है. सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 300 रुपये है, जबकि एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए शुल्क 150 रुपये रखा गया है. भुगतान केवल क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई के माध्यम से किया जा सकता है.
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाना होगा. वेबसाइट पर भर्ती लिंक खोलकर फॉर्म भरना होगा. सभी आवश्यक विवरण भरने के बाद जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे और निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा. आवेदन सबमिट करने के बाद उम्मीदवार को इसकी कॉपी सुरक्षित रखनी चाहिए.