Janmashtami 2022: जन्माष्टमी के मौके पर गोरखनाथ मंदिर पहुंचे CM योगी, बच्चों के बीच बांटी मिठाइयां, देखें तस्वीरें
जन्माष्टमी के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने गोरखनाथ मंदिर (Gorakhpur Temple) में आयोजित श्री कृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम में हिस्सा लिया.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर जाकर बच्चों को मिठाईयां बांटी.
इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जन्माष्टमी के मौके पर यूपी के मथुरा पहुंचे. यहां उन्होंने कृष्ण जन्मभूमि पहुंचकर पूजा-अर्चना की. देशभर में आज जन्माष्टमी ( Janmashtami) का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस खास मौके पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मथुरा (CM Yogi Adityanath in Mathura) पहुंचे.
यहां श्री कृष्ण जन्मभूमि पर दर्शन करने के बाद सीएम योगी पूजा अर्चना में शामिल हुए. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज उत्तर प्रदेश तीर्थ विकास परिषद की ओर से वृंदावन के जयपुर मंदिर के समीप नवनिर्मित अन्नपूर्णा भोजनालय का भी लोकार्पण किया.
इससे पहले उन्होंने प्रदेशवासियों को त्योहार की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'श्रीकृष्ण जन्माष्टमी' की सभी प्रदेश वासियों एवं श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं.