UP Election 2022: सीएम योगी ने किया पंडित दीन दयाल अस्पताल का निरीक्षण, कोविड पीड़ितों का जाना हाल, देखें तस्वीरें
CM Yogi Adityanath In Aligarh: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को अलीगढ़ पहुंचे और वहां उन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालय का दौरा किया. इस दौरान सीएम योगी ने कोविड 19 के मरीजों का हालचाल भी जाना. डालिए इन तस्वीरों पर एक नजर...
सीएम योगी ने अस्पताल में बने कोविड-वार्ड का निरीक्षण किया और कोविड पीड़ितों का हालचाल भी जाना.
इस दौरान मीडियो से बातचीत करते हुए सीएम योगी ने कहा कि सबसे बड़ी महामारी की तीसरी वेव का असर दुनिया के साथ-साथ प्रदेश में भी देखने को मिल रहा है.
सीएम योगी ने कहा कि कोरोना की दूसरी वेव खतरनाक थी, जबकि तीसरी वेव में संक्रमण ज्यादा है इसलिए इसमें बचाव की बहुत जरूरत है.
वहीं उन्होंने ये भी बताया कि दूसरी वेव में ऑक्सीजन की कमी सामने आई थी, लेकिन इस बार प्रदेश में ऑक्सीजन की पूर्ण व्यवस्था कर दी गई है.