Kirron Kher से लेकर Neelam Kothari... बॉलीवुड की इन एक्ट्रेसेस ने रचाई दूसरी शादी, एक ने तीन बार लिए सात फेरे
बॉलीवुड की इस दुनिया में शादी के टूटने और फिर से शादी करने की खबरें आम हैं. किशोर कुमार से लेकर सैफ अली खान तक सालों से ये चलन बॉलीवुड में चलता आ रहा है. लेकिन आज हम आपको बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अपने पहले पति से तलाक लेकर दूसरी शादी रचाई है और आज फैमिली के साथ खुशहाल जीवन बिता रही हैं.
बॉलीवुड अभिनेत्री योगिता बाली (Yogita Bali) ने अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती से दूसरी शादी की थी. योगिता ने मिथुन से पहले बॉलीवुड के मशहूर सिंगर किशोर कुमार से शादी की थी, लेकिन कुछ दिनों बाद ही किशोर कुमार और योगिता बाली के रिश्ते में दरार आ गई. एक्ट्रेस ने तलाक के बाद मिथुन चक्रवर्ती से शादी रचा ली.
इस लिस्ट में बॉलीवुड अभिनेत्री किरण खेर (Kirron Kher) का नाम भी शामिल है. किरण खेर ने चंडीगढ़ में अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद एक बिजनसमैन गौतम बैरी से शादी रचाई थी. दोनों का एक बेटा भी हुआ सिकंदर. लेकिन कुछ साल बाद किरण खेर और उनके पति के बीच अनबन शुरू हो गई. इस बीच किरण अभिनेता अनुपम खेर के करीब आ गईं. किरण खेर ने अपने पहले पति को तलाक देकर अनुपम खेर से शादी कर ली. अनुपम ने किरण के बेटे को भी अपना लिया.
नीलिमा अजीम को तो आप सभी जानते ही होंगे. नीलिमा की पहली शादी एक्टर पंकज कपूर से हुई थी, जिससे उनको एक बेटा भी है, शाहिद कपूर.. जो कि आज टीवी के टॉप एक्टर्स में से एक हैं. नीलिमा और पंकज का कुछ सालों बाद तलाक हो गया और उन्होंने दूसरी शादी राजेश खट्टर संग रचाई. जिनसे इनका एक बेटा हुआ ईशान खट्टर. हालांकि नीलिमा और राजेश का भी तलाक हो गया और फिर उन्होंने रजा अली खान संग तीसरी शादी रचाई, लेकिन ये रिश्ता भी ज्यादा दिनों तक नहीं चला.
मशहूर अभिनेत्री बिंदिया गोस्वामी की पहली शादी बॉलीवुड अभिनेता विनोद मेहरा संग हुई थी, लेकिन धीरे-धीरे विनोद और बिंदिया के रिश्ते में अनबन होनी शुरू हो गई और एक वक्त आया जब विनोद मेहरा और बिंदिया का तलाक हो गया. इसके बाद बिंदिया ने फिल्म निर्देशक जेपी दत्ता संग दूसरी शादी रचाई.
90 के दशक की मशहूर अभिनेत्री नीलम कोठारी को भला कोई कैसे भूल सकता है. नीलम कभी लाखों दिलों की धड़कन हुआ करती थीं. नीलम कोठारी की पहली शादी बिजनेसमैन के बेटे ऋषि सेठिया से हुई थी. लेकिन जल्द ही दोनों अलग हो गए और नीलम ने एक्टर समीर सोनी संग सात फेरे ले लिए.