सीएम धामी ने राज्य आंदोलनकारियों से की मुलाकात, छोटे बच्चे को गोद में लेकर किया दुलार
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज शुक्रवार (18 जुलाई) को उधम सिंह नगर में मौजूद थे. सीएम धामी ने यहां राज्य आंदोलनकारी से और स्थानीय जनता से मुलाकात की.
मुख्यमंत्री धामी खुद जनता के बीच पहुंचे और यहां पर उन्होंने छोटे-छोटे बच्चों से भी मुलाकात की और एक छोटे बच्चों को गोद में लेकर दुलार किया.
सीएम धामी की मुलाकात की यह तस्वीर अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं.
सीएम धामी ने भी इन तस्वीरों को अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर शेयर किया है.
सीएम धामी ने लिखा-खटीमा में देवतुल्य जनता की समस्याएं सुनीं और उनके समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया. इस दौरान मातृशक्ति, बुजुर्गों एवं राज्य आंदोलनकारियों से भेंट कर उनका कुशलक्षेम जाना.
सीएम धामी ने कहा-भ्रमण के दौरान अस्वस्थ हुए पार्टी कार्यकर्ता से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना तथा पार्टी के दिवंगत कार्यकर्ता को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके परिजनों से भेंट की.
सीएम धामी ने कहा हमारी सरकार सरलीकरण, समाधान, निस्तारण और संतुष्टिकरण के मूल मंत्र पर कार्य करते हुए जनकल्याण के लिए प्रतिबद्ध है.
इस मुलाकात को लेकर सीएम धामी ने कहा जनता-जनार्दन से मिलने वाला असीम प्रेम व आशीर्वाद सदैव राज्य के विकास के लिए समर्पित होकर कार्य करने की प्रेरणा देता है. सीएम धामी ने इस दौरान देवतुल्य जनता से राज्य में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की.