बिहार की महिलाओं के लिए काफी फायदेमंद है ये योजना, ये है आवेदन का तरीका
इस योजना का मकसद है महिलाओं को आर्थिक और सामाजिक रूप से मजबूत बनाना. ताकि वे खुद आगे बढ़ सकें और आत्मनिर्भर बन सकें. सरकार ने इस योजना में पढ़ाई करने वाली लड़कियों को भी सीधी मदद देना शुरू कर दिया है.
इस योजना का नाम है मुख्यमंत्री नारी शक्ति योजना. इसके तहत जो लड़कियां या महिलाएं UPSC या BPSC जैसी परीक्षाओं में प्री-परीक्षा पास कर चुकी हैं. उन्हें सरकार की ओर से मेन्स परीक्षा की तैयारी के लिए आर्थिक सहायता दी जाती है.
अगर इस योजना के फायदों की बात करें तो आपको बता दें अगर कोई छात्रा UPSC प्री परीक्षा पास कर लेती है तो उसे 1 लाख रुपये मिलते हैं. वहीं BPSC प्री निकालने वाली छात्राओं को 50 हजार रुपये दिए जाते हैं. हाल ही में राज्य सरकार ने कई महिलाओं को इसके तहत राशि भेजी है.
इस योजना का फायदा सिर्फ पढ़ाई तक सीमित नहीं है. सरकार महिलाओं को स्वरोजगार के लिए ट्रेनिंग भी देती है. वर्किंग वुमेन के लिए हॉस्टल और शॉर्ट स्टे होम जैसी सुविधाएं भी दी जा रही है. अगर कोई भी महिला इस योजना का फायदा लेना चाहती है तो उसके लिए आवेदन प्रक्रिया काफी आसान है.
सबसे पहले बिहार सरकार के समाज कल्याण विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना होगा. रजिस्ट्रेशन के बाद यूजर आईडी बनती है जिससे लॉगिन करके फॉर्म भरा जा सकता है.ऑनलाइन के अलावा ऑफलाइन आवेदन का भी ऑप्शन है.
इसके लिए महिला को अपने प्रखंड कार्यालय के RTPS काउंटर पर जाकर आवेदन फॉर्म जमा करना होगा. वहां प्रखंड विकास अधिकारी फॉर्म की जांच करेंगे. इसके अलावा वन स्टॉप सेंटर पर भी आवेदन जमा किया जा सकता है. योजना के लिए आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, राशन कार्ड जैसे दस्तावेज जरूरी हैं.