✕
  • होम
  • लखनऊ
  • अयोध्या
  • देहरादून
  • वाराणसी
  • कानपुर
  • आगरा
  • मेरठ
  • नोएडा
  • प्रयागराज
  • गाजियाबाद
  • संपर्क करें

भोजपुत्री अभिनेत्री Monalisa ने अकेले ही मनाया करवा चौथ, पति विक्रांत को याद करते हुए लिखा ये इमोशनल मैसेज

ABP Ganga   |  25 Oct 2021 11:38 AM (IST)
1

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने पति विक्रांत के बिना करवाचौथ मनाया. उन्होंने करवा चौथ की सारी विधियां सोलह-श्रृंगार करके पूरी की और सोशल मीडिया पर पोस्ट डालते हुए लिखा कि वे अपने पति को बहुत मिस कर रही हैं. इस मौके पर उन्होंने सभी व्रत करने वाली महिलाओं को करवाचौथ की बधाइयां भी दी

2

मोनालिसा ने इस मौके पर गोल्डन कलर की साड़ी पहनी थी जिसकी बूटियां और चौड़ा बॉर्डर साड़ी को हेवी लुक दे रहा था. गोल्डन के साथ ग्रीन कलर के स्लीवलेस ब्लाउज के साथ वे और खिल रही थी.

3

मोनालिसा ने साड़ी के कांबिनेशन में ही ज्यूलरी भी पहनी थी. गोल्डन नेकपीस के साथ मैचिंग झुमकी ने उनके लुक को कंप्लीट कर दिया था.

4

हाथ में दिया लेकर मोनालिसा त्योहार के लिए एकदम रेडी दिख रही थी. उनकी स्माइल ने लुक को और बढ़ा दिया था. हाथ में सोने के कंगन ओवरऑल लुक बढ़ा रहे थे.

5

पति को याद करते हुए मोनालिसा ने मांग में सिंदूर सजाया और हाथ में बंगाल का ट्रेडिशनल हाथी दांत का सफेद चूड़ा भी पहना. कोलकाता में इसे सुहाग की निशानी मानते हैं.

6

मोनालिसा के पति विक्रांत इस मौके पर उनके साथ नहीं थे. मोनालिसा ने उन्हें याद करते हुए लिखा कि आई मिस्ड यू माए लव, लव की जगह पर उन्होंने हार्ट शेप का इमोजी बनाया था.

7

इस मौके पर मोनालिसा ने छलनी से चांद को देखा और इस बार उनका चांद यानी उनके पति विक्रांत और आसमान का चांद दोनों उनसे दूर थे.

8

हालांकि पति विक्रांत के दूर होने पर भी मोनालिसा ने व्रत में किसी तरह की कसर नहीं छोड़ी और सोलह-श्रृंगार से लेकर पूजा की सारी विधियां तक उन्होंने सब कुछ अच्छे से पूरा किया.

9

कल देशभर में करवा चौथ बहुत ही धूमधाम से मनाया गया. आम लोगों से लेकर सेलिब्रेटीज तक सबने इस मौके पर पति की लंबी उम्र की प्रार्थना की. मोनालिसा भी चांद से ऐसा ही कुछ मांग रही हैं.

  • हिंदी न्यूज़
  • फोटो गैलरी
  • उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
  • भोजपुत्री अभिनेत्री Monalisa ने अकेले ही मनाया करवा चौथ, पति विक्रांत को याद करते हुए लिखा ये इमोशनल मैसेज
About us | Advertisement| Privacy policy
© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.