करवा चौथ पर Yuvika Chaudhary और Rubina Dilaik से लेकर Mahi Vij तक का दिखा खूबसूरत अंदाज, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें
टीवी के क्यूट कपल और बिग बॉस फेम युविका चौधरी और प्रिंस नरूला ने हर साल की तरह इस बार भी करवा चौथ का त्योहार काफी शानदार तरीके से मनाया. साथ ही इस कपल ने सोशल मीडिया पर अपने इस खास मोमेंट की तस्वीरें और वीडियो भी शेयर कीं. इन तस्वीरों में युविका चौधरी और प्रिंस नरूला का प्यार देखते ही बन रहा है.
प्रिंस नरूला ने अपने इंस्टाग्राम पर पत्नी युविका चौधरी के संग रोमांटिक फोटो शेयर की है. इस फोटो में दोनों एक दूसरे के प्यार में पूरी तरह से डूबे हुए नजर आ रहे हैं. (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)
इस फोटो में प्रिंस नरूला अपनी पत्नी युविका के माथे पर किस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. प्रिंस और युविका का ये क्यूट गेस्चर बहुत ही ज्यादा पसंद किया जा रहा है.
प्रिंस नरूला और युविका चौधरी साल 2018 में शादी के बंधन में बंधे थें. इनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी. इतना ही नहीं बल्कि युविका और प्रिंस की शादी उस साल की ग्रैंड शादी में से एक मानी गई थी.
युविका चौधरी और प्रिंस नरूला की मुलाकात सलमान खान के शो बिग बॉस 9 के सेट पर हुई थी. धीरे-धीरे इन लोगों के बीच दोस्ती हुई और फिर ये दोस्ती प्यार में बदल गई. आखिरकार साल 2018 में प्रिंस नरूला और युविका चौधरी ने हमेशा के लिए एक दूसरे का हो जाने का फैसला ले लिया.
युविका चौधरी अपने पति प्रिंस नरूला से 7 साल बड़ी हैं. हालांकि इस कपल का एज गैप इनके प्यार के बीच में कभी भी नहीं आया. प्रिंस और युविका एक दूसरे से कितना प्यार करते हैं सोशल मीडिया पर इनकी तस्वीरों को देख अंदाजा लगाया जा सकता है.
युविका चौधरी को करवा चौथ से कुछ दिन पहले ही हरियाणा पुलिस ने अपमानजनक टिप्पणी मामले में गिरफ्तार किया था. तीन घंटों तक पूछताछ करने के बाद युविका को अंतरिम जमानत मिल गई थी. इस पूरे विवाद के दौरान प्रिंस नरूला अपनी पत्नी को सपोर्ट करते हुए नजर आए थे.
रुबिना दिलैक और अभिनव शुक्ला साल 2018 में 21 जून को शादी के बंधन में बंधे थे. पिछले साल इस कपल ने बिग बॉस के घर में करवा चौथ सेलिब्रेट किया था. इस बार रुबिना और अभिनव का करवा चौथ के मौके पर बेहद ही सिंपल अंदाज देखने को मिला.
धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल ने साल 2020 में शादी की थी. इस कपल का ये पहला करवा चौथ था. इस मौके पर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा दोनों ही ट्रेडिशनल लुक में बेहद खूबसूरत लग रहे थे.
माही विज को इस बार अकेले ही करवा चौथ सेलिब्रेट करना पड़ा क्योंकि उनके पति जय भानुशाली अभी बिग बॉस के घर में हैं. इस खास मौके को माही ने अपनी बेटी तारा के साथ सेलिब्रेट किया. रेड सूट में माही काफी खूबसूरत लग रही थीं.
काम्या पंजाबी ने पिछले साल 10 फरवरी को शलभ डंग से शादी की थी. ये काम्या पंजाबी की दूसरी शादी थी. काम्या ने इस बार शलभ के संग अपना करवा चौथ सेलिब्रेट किया है.