Banaras News: बनारस के घाटों पर श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, मौनी अमावस्या के दिन उमड़ा जन सैलाब
हिंदू शास्त्रों में मौनी अमावस्या के दिन स्नान और दान का विशेष महत्व है.
इस दिन देश भर के तीर्थ स्थलों की प्रमुख नदियों में लोगों द्वारा स्नान और दान करते हुए अनेक फल की प्राप्ति के लिए भगवान सूर्य और प्रमुख गंगा नदियों से प्रार्थना की जाती है.
इस बार मौनी अमावस्या की तिथि 9 जनवरी से लेकर 10 जनवरी तक है.
सुबह से ही बनारस के घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी जा रही है.
वाराणसी जनपद के साथ-साथ गाजीपुर, आजमगढ़ , जौनपुर, चंदौली, भदोही, मिर्जापुर सहित अन्य जनपदों से भी लोग भारी संख्या में बनारस के घाट पर स्नान करने के लिए पहुंच रहे हैं, और आस्था की डुबकी लगा रहे हैं.
लोगों द्वारा जरूरतमंदों को तिल, गुड़, वस्त्र, अन्न और फल सामग्री वस्तुओं का भी दान किया जा रहा है.
वाराणसी के प्राचीन घाट पर लोग पहुंच कर गंगा में स्नान करने के साथ-साथ दान पुण्य भी कर रहे हैं.
इस दौरान घाटों पर हर हर महादेव का उद्घोष और हर-हर गंगे की गूंज भी सुनाई दे रहे हैं.
वाराणसी की एनडीआरफ, जल पुलिस और गंगा घाट की स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के साथ-साथ घाटों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है.