Best CNG Cars: बजट में फिट और माइलेज में हिट हैं ये सीएनजी कारें, लिस्ट यहां देख लीजिये
इस लिस्ट में मारुति सुजुकी सेलेरियो का नाम पहले नंबर पर है. इसके वीएक्सआई वेरिएंट को कंपनी फिटेड सीएनजी ऑप्शन के साथ भी खरीदा जा सकता है, जिसकी कीमत 6.74 लाख रुपये एक्स-शोरूम है. वहीं इससे शानदार 35.60 किमी/किग्रा तक का माइलेज लिया जा सकता है.
मारुति सुजुकी वैगन आर इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है, जिसे सीएनजी वेरिएंट में 6.45 लाख रुपये से 6.90 लाख रुपये एक्स-शोरूम की कीमत पर घर लाया जा सकता है और 34.05 किमी/किग्रा तक का माइलेज लिया जा सकता है.
इस लिस्ट में अगला बेस्ट ऑप्शन मारुति की ऑल्टो के10 है, जिसकी कीमत 5.74 लाख रुपये एक्स-शोरूम है. अपने लाइट वेट डिज़ाइन के चलते ये कार 33.85 किमी/किग्रा तक का माइलेज देने में सक्षम है.
मारुति सुजुकी की एक और हैचबैक मारुति सुजुकी एस प्रेसो है, ऐसे भी सीएनजी वेरिएंट में खरीदा जा सकता है. जिसकी शुरुआती कीमत 5.92 लाख रुपये एक्स-शोरूम है और इसका माइलेज 32.73 किमी/किग्रा तक का है.
इस लिस्ट में एक और शानदार ऑप्शन टाटा टियागो आई-सीएनजी है, जिसकी शुरुआती कीमत 5.65 लाख रुपये एक्स-शोरूम है और माइलेज की बात करें तो, टाटा की इस हैचबैक से 26.49 किमी/किग्रा का माइलेज लिया जा सकता है.
बेस्ट सीएनजी कारों की लिस्ट में एक और बेस्ट ऑप्शन टाटा की हाल ही में लॉन्च हुई माइक्रो एसयूवी टाटा पंच आई-सीएनजी है, जिसकी कीमत की शुरुआत 6 लाख रुपये एक्स-शोरूम से हो जाती है और इसका माइलेज 26.99 किमी/किग्रा तक का है.