✕
  • होम
  • लखनऊ
  • अयोध्या
  • देहरादून
  • वाराणसी
  • कानपुर
  • आगरा
  • मेरठ
  • नोएडा
  • प्रयागराज
  • गाजियाबाद
  • संपर्क करें

Ram Mandir Photos: राम मंदिर निर्माण कार्य की नई तस्वीरे जारी, गुलाबी पत्थरों पर दिखी बारीक नक्काशी और कलाकृतियां

ऋषि गुप्ता   |  06 Sep 2022 11:23 PM (IST)
1

अयोध्या में भगवान श्री राम का भव्य मंदिर का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. गुलाबी रंग के पत्थरों से बनने वाले इस भव्य मंदिर की एक झलक पाने के लिए भक्त बेताब है. भक्तों की इसी बैचेनी को दूर करने के लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से राम मंदिर की खूबसूरत तस्वीरें जारी की गई है. जो आपके मन को भी मोह लेंगी. 

2

अयोध्या में पिंक स्टोन से बन रहे श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण कार्य की नई तस्वीरे जारी की है. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय की तरफ से जारी की गई इन तस्वीरों में मंदिर का भव्य निर्माण दिखाई दे रहा है. मंदिर के पत्थरों पर नक्काशीदार कलाकृति भी नजर आ रही है. 

3

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से जारी की गई तस्वीरों में पिंक पत्थरों की खूबसूरती भी देखी जा सकती है. इनकी इस एक झलक से ही इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि राम मंदिर जब बनकर तैयार होगा तो ये कितना भव्य होगा. 

4

ट्रस्ट द्वारा जारी की गई तस्वीरों में राम मंदिर का गर्भगृह दिखाई दे रहा है और उसके निर्माण के लिए नक्काशीदार पत्थर भी दिखाई दे रहे हैं. ये वही पत्थर है जिन्हे राम मंदिर निर्माण के लिए कार्यशाला में तराशा गया है. मंदिर की प्लिंथ निर्माण का कार्य पूरा हो चुका है और अब इसके ऊपर तराशे गए पत्थरों के उपयोग से आगे निर्माण कार्य जारी है. 

5

आपको बता दें कि श्री राम जन्मभूमि मंदिर के प्रथम तल का निर्माण कार्य दिसंबर 2023 तक पूरा हो जाएगा और जनवरी 2024 में भव्य कार्यक्रम के बाद रामलला भव्य और दिव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठित कर दिया जाएगा. इसके साथ ही श्रद्धालु रामलला का दर्शन उनके भव्य और दिव्य मंदिर में कर सकेंगे जबकि संपूर्ण मंदिर 2025 तक बनकर तैयार हो जाएगा.

  • हिंदी न्यूज़
  • फोटो गैलरी
  • उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
  • Ram Mandir Photos: राम मंदिर निर्माण कार्य की नई तस्वीरे जारी, गुलाबी पत्थरों पर दिखी बारीक नक्काशी और कलाकृतियां
About us | Advertisement| Privacy policy
© Copyright@2026.ABP Network Private Limited. All rights reserved.