IN Pics: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर राम भक्ति में डूबे स्वतंत्र देव सिंह, लखनऊ में की पूजा-अर्चना
अयोध्या में भगवान राम के महल में विराजने पर चारों तरफ उत्सव का माहौल है. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा शुभ मुहूर्त में संपन्न हो गई.
प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर लखनऊ का माहौल राममय नजर आया. हनुमान सेतु मंदिर के राम दरबार में वैदिक मंत्रोच्चार से भगवान राम का श्रृंगार कर पूजा अर्चना की गई.
पूजा अर्चना में जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह भी शामिल हुए. उन्होंने भगवान श्रीराम की आरती उतारी. भक्तों ने उत्साह में जय श्रीराम के नारे लगाए.
रामलला को जल, दूध, दही, शहद, तेल और पंचामृत से स्नान कराया गया. पंचामृत स्नान के बाद रामलला को सुंदर वस्त्र, मुकुट फूल माला पहनाए गए.
रामलला का श्रृंगार करने के बाद आरती उतारी गई. भक्त काफी खुश और उत्साहित नजर आए. जय श्री राम के जयकारे से पूरा मंदिर परिसर गुंजयमान हो गया.
हनुमान सेतु मंदिर में ढोलक, तबला से राम भजन की लगातार धुन बजाई जा रही है. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कंबल वितरित किए.
उन्होंने भंडारे का प्रसाद भी लोगों में बांटे. विनीत खंड और गोमती नगर में विशाल भंडारा एवं कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन श्री श्री बाबा नींब करौरी धर्मार्थ सेवा न्यास के सौजन्य से किया गया था.
शाम को जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने राम के आने की खुशी में दीप जलाए. रामलला के महल में विराजने का उत्सव जमकर मनाया जा रहा है.