Ram Mandir Pran Pratishtha: प्राण प्रतिष्ठा से पहले सजकर तैयार हो रही रामनगरी, पेंटिंग से लेकर चमचमाते सूर्यस्तंभ मोह लेंगे मन
राम मंदिर में भगवान के नए स्वरूप के दर्शन के साथ ही अयोध्या का भी बदला हुआ रूप नजर आ रहा है.
सुंदर प्रवेश द्वार, चमचमाते सूर्य स्तंभ, म्यूरल पेंटिंग, साफ सुथरी और चौड़ी सड़कें अयोध्या के बदलाव की तस्वीर पेश कर रही है.
स्वच्छ और निर्मल सरयू, सुंदर तट, राम की पैड़ी की अलौकिक आभा, राम नाम की दुकानें यहां आ रहे श्रद्धालुओं को आकर्षित कर रही हैं.
भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बनकर तैयार है. साथ ही अयोध्या भी सजकर तैयार हो रही है जिन लोगों ने कई वर्ष पूर्व अयोध्या में श्रीरामलला के दर्शन किए होंगे वो जब नव्य दिव्य मंदिर में भगवान के नए विग्रह के दर्शन करने आएंगे तो नव्य अयोध्या को देखकर विस्मित हो जाएंगे.
सुंदर प्रवेश द्वार, रोड पर चमचमाते सूर्य स्तंभ, म्यूरल पेंटिंग, साफ सुथरी और चौड़ी सड़कें, स्वच्छ और निर्मल सरयू, सुंदर तट, राम की पैड़ी की अलौकिक आभा, एक ही पैटर्न पर बनाई गई दुकानें नई अयोध्या के दर्शन कराएगी.
म्यूरल पेंटिंग में रामायण के घटनाक्रम को खूबसूरती से दीवारों पर उतारा गया है.
पिछले कुछ वर्षों में अयोध्या में हजारों करोड़ की विकास परियोजनाओं को धरातल पर उतारा गया है. जिसके बाद यह नगरी श्रद्धालुओं के स्वागत को तैयार है.