गोवा से हो गई हैं बोर तो ट्राय करें ये बजट फ्रेंडली डेस्टिनेशन, डबल आएगा मजा
एबीपी लाइव | 16 Jan 2024 07:54 PM (IST)
1
औली को भारत का स्विट्जरलैंड कहा जाता है और अच्छी बात यह है कि यहां आपको अपने बजट के अनुसार होटल मिलेगा.
2
मेघालय किसी स्वर्ग से कम नहीं है. प्राकृतिक, पहाड़ी, गुफाएं, जलप्रपात आदि जैसी आकर्षणों चीजों आपको वहां रुकने के लिए मजबूर कर देंगे.
3
पुडुचेरी एक सस्ता और अच्छा विकल्प है. सुंदर समुद्र तटों के अलावा यहां पूर्व फ्रांसीसी साम्राज्य है जो आपको प्राचीन काल में ले जाता है.
4
आप रोजमर्रा की हलचल और शोर-शराबा से दूर जाना चाहते हैं तो यह आपके लिए है. हिमाचल प्रदेश का मक्लिओडगंज भारत में घूमने के लिए सबसे सस्ते स्थानों में से एक है.
5
कलिम्पोंग एक छोटा शहर है जो दारजीलिंग के करीब है. यहां से आपको टीस्ता नदी और हिमालय के शानदार दृश्य, बौद्ध मठ, कोलोनियल-काल की वास्तुकला और स्वादिष्ट नेपाली भोजन मिलेगा.