In Pics: अनुप्रिया पटेल की छोटी बहन अमन की शादी हुई, मां कृष्णा और बहन पल्लवी पटेल नहीं हुईं शामिल
Anupriya Patel Sister's Wedding: केंद्रीय मंत्री और अपना दल सोनेलाल पार्टी की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल की छोटी बहन की अमन पटेल की शादी हो गई है. अमन पटेल की शादी समीर के साथ संपन्न हुई है.
अनुप्रिया पटेल ने खुद अपने ट्विटर हैंडल से इसकी जानकारी दी है. उन्होंने शादी की कई तस्वीरें भी शेयर की हैं जिसमें अमन पटेल और समीर की शादी की रस्में निभाई जा रही हैं.
केंद्रीय मंत्री की छोटी बहन अमन पटेल और समीर की शादी हिमाचल की खूबसूरत वादियों के बीच हुई है. शादी की जो तस्वीरें सामने आई हैं उसमें हिमाचल की खूबसूरती भी देखी जा सकती है.
अनुप्रिया पटेल ने ये तस्वीरें शेयर करते हुए दोनों को आशीर्वाद दिया. उन्होंने लिखा कि आदरणीय पिताजी यश:कायी डॉ. सोनेलाल पटेल जी के आशीर्वाद, पारिवारिक सदस्यों और शुभचिंतकों के स्नेह से छोटी बहन सुश्री अमन पटेल का विवाह चिरंजीवी समीर के साथ हिमाचल प्रदेश में संपन्न हुआ.
अनुप्रिया पटेल ने एक और ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि अमन-समीर को दांपत्य जीवन के इस पवित्रतम रिश्ते में प्रवेश करने के लिए मेरी ओर से शुभकामनाएं। नवदंपत्ति को आप सब के भी आशीष और स्नेह की आकांक्षी हूँ.
हालांकि इस शादी में सबसे ज्यादा गौर करने वाली बात ये रही है कि इसमें अनुप्रिया पटेल की मां कृष्णा पटेल और बहन पल्लवी पटेल ने हिस्सा नहीं लिया. वो इस शादी में शामिल नहीं हुई
अनुप्रिया पटेल और पल्लवी पटेल के बीच की अदावत किसी से छुपी नहीं हैं. दोनों बहनों के बीच काफी पहले से विवाद चला आ रहा है. अनुप्रिया की पार्टी अपना दल सोनेलाल है तो वहीं उनकी मां और बहन पल्लवी की पार्टी अपना दल कमेरवादी है.