Shani Trigrahi Yog 2023: शनि देव के साथ सूर्य-बुध युति दिलाएगी अब लाभ ही लाभ, इन राशियों को चमकेगा भाग्य
हर माह किसी ना किसी ग्रह के स्थान में परिवर्तन होता है. ग्रहों के इन राशि परिवर्तन से कई शुभ और अशुभ योगों का निर्माण होता है. इस माह शनि देव की राशि में भी त्रिग्रही योग बनने जा रहा है. जब तीन ग्रह एक ही राशि में मौजूद होते हैं उस समय त्रिग्रही योग का निर्माण होता है.
यह त्रिग्रही योग शनि देव के स्वामित्व वाली कुंभ राशि में बना है. इस समय कुंभ राशि में शनि,सुर्य और बुध की युति है. कुंभ में राशि में बने इस त्रिग्रही योग का असर सभी जातकों पर पड़ने वाला है लेकिन 3 राशि के लोगों को इसका विशेष रूप से लाभ मिलेगा.
वृषभ राशि- इस राशि के जातकों के लिए त्रिग्रही योग बेहद शुभ साबित होने वाला है क्योंकि इस योग का निर्माण आपके कर्म भाव में हो रहा है. ऐसे में, इस राशि के लोगों को अपने कार्यस्थल पर वरिष्ठ अधिकारियों का साथ मिलेगा और इनका प्रदर्शन आपके साथ शानदार रहेगा.
वृषभ राशि के जातकों के पेशेवर जीवन में कई परिवर्तन आने की संभावना है. इस दौरान आपको भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा. जिन जातकों का अपना व्यापार हैं उन्हें अच्छा खासा धन लाभ होगा. जो लोग नौकरी की तलाश में थे उनकी नौकरी लग सकती है. इस दौरान राजनीति से संबंध रखने वाले लोगों को किसी पद की प्राप्ति हो सकती है.
मिथुन राशि- मिथुन राशि वालों के लिए कुंभ राशि में बनने वाला त्रिग्रही योग लाभदायक रहेगा क्योंकि इस योग का निर्माण आपकी कुंडली के नौवें भाव में हो रहा है. इस योग के सकारात्मक प्रभाव से आपको भाग्य का हर कदम पर साथ मिलेगा. इस दौरान आप जिस काम में भी हाथ डालेंगे उसमें सफलता हासिल करेंगे.
मिथुन राशि के जो लोग विदेश यात्रा पर जाने की सोच रहे हैं, तो उनको इस अवधि में बेहतरीन अवसर प्राप्त हो सकते हैं. जिन लोगों का अपना व्यापार हैं और वह लोग अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने का का पूरा प्रयास करेंगे. यह समय आपके लिए बहुत अनुकूल है. इस योग में आप किसी भी नए काम की भी शुरुआत कर सकते हैं. आपका झुकाव अध्यात्म के प्रति भी होगा.
वृश्चिक राशि- इस राशि के जातकों के लिए शनि देव की राशि में बनने वाला त्रिग्रही योग बहुत फलदायी है. इस योग का निर्माण आपकी कुंडली के चौथे भाव में हुआ है. आपके सुख-सुविधाओं में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. आप कोई नई संपत्ति या नया वाहन खरीद सकते हैं.
वृश्चिक राशि के जो जातक खाने-पीने या रियल स्टेट का बिजनेस करते हैं, उन्हें मुनाफा होने का आसार है.आपको माता के माध्यम से धन लाभ हो सकता है लेकिन फिर भी इन जातकों को अपनी माता की सेहत का ख्याल रखना होगा. व्यवसाय के लिए भी यह समय अच्छा रहेगा.