Vicky Kaushal-Katrina Kaif Wedding: चौथ माता से जो मांगो सब मिलता है, शादी के बाद यहीं दर्शन करने जा सकते हैं विक्की-कैटरीना
Rajasthan Chauth Mata Mandir: सवाई माधोपुर का एक छोटा सा कस्बा चौथ का बरवाड़ा अचानक सुर्खियों में आ गया है क्योंकि इस छोटे से कस्बे चौथ का बरवाडा पैलेस सिक्स सेंस होटल में खूबसूरत अभिनेत्री कैटरीना कैफ व विकी कौशल परिणय सूत्र में बधने जा रहे हैं. इस शादी समारोह के लिए खास तैयारियां की गई है सिक्स सेंस होटल को दुल्हन की तरह सजाया गया है. ऐसी चर्चा है कि कैटरीना कैफ और विक्की कौशल शादी के बाद चौथ माता के मंदिर में दर्शन करने जा सकते हैं. जानिए इस मंदिर के बारे में……
इस छोटे से कस्बे में एक बहुत ही प्राचीन करीब 700 वर्ष पुराना देवी का मंदिर है जिसे चौथ माता कहते हैं. यहां पर मीणा व कंजर समाज की कुलदेवी भी है. पूरे देश में चौथ माता का एकमात्र मंदिर है.
इस मंदिर तक आपको जाने के लिए करीब 700 सीढ़ियां चढ़नी पड़ेगी और यह सारी खड़ी सीढ़ियां हैं जिन पर आप चलते वक्त आपकी सोचेंगे कि अब रुक जाओ अब चढ़ा नहीं जा रहा है.
यहां के लोगों का ऐसा ही मानना है कि जो यहां पर दर्शन करने आते हैं, यह मानते हैं कि जो भी मांगा है यहां पर मिलता है. यह प्राचीन मंदिर है यह देवी की प्रतिमा प्रकट हुई थी. इस मंदिर में चौथ माता के साथ गणेश जी की प्रतिमा और उनके पास में भैरव बाबा का मंदिर हैं.
शादीशुदा महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ और चौथ का व्रत करती है. चौथ का वर्क करने वाली सुहागिनों कमाना है कि यहां पर दर्शन करने भर से ही उनके संकट दूर हो जाते हैं और उनके पति की उम्र लंबी होती है घर परिवार पर किसी तरह का संकट नहीं आता है.
कंजर समाज की ये कुलदेवी हैं. कंजर समाज के लोगों का काम चोरी चकारी लूटपाट के लिए जाना जाता है. कंजर समाज के लोग जब भी कोई चोरी चकारी लूट के लिए निकलते तो उससे पहले इस मंदिर में आकर माता के दर्शन करके भोग लगाकर जाते तो फिर उन्हें कोई नहीं पकड़ पाता और वह बड़ी से बड़ी वारदात को अंजाम देकर सुरक्षित अपने घर तक पहुंच जाते.