Jaisamand Lake: उदयपुर में है एशिया की दूसरी सबसे बड़ी मानव निर्मित झील, खूबसूरती देख खुश हो जाएगा मन

Jaisamand Lake: राजस्थान (Rajasthan) के उदयपुर (Udaipur) शहर को झीलों की नगरी (City Of Lakes) कहा जाता है. यहां की ढेबर झील पर्यटकों के बीच काफी फेमस हैं. जिसे जयसमंद झील के नाम से भी जाना जाता है. बहुत कम लोग जानते हैं कि गोविंद बल्लभ पंत सागर के बाद ये भारत की दूसरी सबसे बड़ी कृत्रिम झील है. जो 87 किमी के एरिया में फैली हुई है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
इस भव्य और खूबसूरत ढेबर झील में 10 से 40 एकड़ के तीन द्वीप बने हुए हैं. यहां बना संगमरमर बांध 984.3 फीट ऊंचा है और भारत के विरासत स्मारकों का एक हिस्सा भी है.

बताया जाता है कि ये झील महाराणा जय सिंह ने 1685 में बनवाई थी. ये झील 14 किमी चौड़ी, 102 फीट गहरी है. जो देखने बहुत ही सुंदर है.
इसकी खास बात ये है कि इसके चारों तरफ रानियों के ग्रीष्मकालीन महल भी बने हुए हैं. ये झील एशिया की सबसे बड़ी मीठे पानी का स्वरूप मानी जाती है.
ढेबर झील पर तीन द्वीप हैं जिनमें दो बड़े द्वीपों को बाबा का मगरा और छोटे द्वीप का नाम पियारी है. झील के पास एक शिव मंदिर भी बना हुआ है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -