Udaipur News: उदयपुर के शिव निवास पैलेस में Raveena Tandon ने अनिल थडानी से रचाई थी शादी, देखें तस्वीरें
Udaipur: रवीना टंडन अब रवीना टंडन थड़ानी के नाम से भी जानी जाती हैं. बॉलीवुड इंडस्ट्री में 90 के दशक में अपनी हिट फिल्मों से राज करने वाली रवीना किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. रवीना ने अलग-अलग फिल्मों में निभाएं अपने किरदारों से ना सिर्फ दर्शकों के दिलों पर लंबे वक्त तक राज किया बल्कि वो टॉप हीरोइन्स में शामिल रहीं. अपने करियर के शुरुआती दौरे में रवीना टंडन के अक्षय कुमार के साथ अफेयर्स को लेकर भी काफी बातें हुई थीं. लेकिन आखिर में उन्होंने बड़े ही भव्य तरीके से फिल्म डिस्ट्रीब्यूर अनिल थडानी के साथ सात फेरे लिए थे. रवीना और अनिल की शादी 22 फरवरी 2004 को उदयपुर के शिव निवास पैलेस में हुई थी. आज आपको रवीना और अनिल की इस भव्य शादी के बारे में बताते हैं.
रवीना और अनिल की शादी बेहद ही भव्य तरीके से हुई थी. उदयपुर के शिव निवास पैलेस में हुई शादी में काफी बड़ी राशि खर्च की गई थी. रवीना की मंडप में एंट्री सौ साल पुरानी मेवाड़ की रानी की डोली में हुई थी.
वहीं रवीना टंडन वक्त-वक्त पर अपने शादी की थ्रोबैक तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं. उन्होंने अपनी 15वीं सालगिरह पर ऐसी ही एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था कि मैं हर दिन आपको पहले से ज्यादा प्रेम करती हूं.
दरअसल एक बार अनिल थड़ानी ने रवीना और अपनी लव स्टोरी को लेकर खुलकर बात की थी. दरअसल उन्होंने बताया रवीना उनकी फिल्म स्टंप्ड को प्रोड्यूस कर रही थीं और मैं उस फिल्म को रिलीज करने वाला था. फिल्म की रिलीज के बाद हम दोनों की मुलाकात हुई. हम पहले बिजनेस पार्टनर्स थे, ऐसे में पहली नजर का प्यार वाली बात का सवाल ही नहीं उठता.
साथ ही अनिल ने कहा कि अब हम रिलेशनशिप के उस दौर में पहुंच चुके हैं कि अब समस्याएं खुद ब खुद हल हो जाती हैं. हमें एक दूसरे से माफी मांगने की जरूरत ही नहीं पड़ती.
वहीं अनिल ने बताया कि हमारे बीच कभी भी फिल्मों को लेकर बात नहीं होती. हम राजनीति, सामान्य ज्ञान, पालतू जानवरों समेत कई मुद्दों पर हम चर्चा करते हैं.