Honda H'ness CB350 का एनिवर्सरी एडिशन लॉन्च, इतनी है कीमत, देखें तस्वीरें
Honda H'ness CB350 Anniversary Edition Launch: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने भारत में अपनी H'ness CB350 मोटरसाइकिल का एनिवर्सरी एडिशन लॉन्च किया है. कंपनी ने इसकी बुकिंग लेनी भी शुरू कर दी है. कंपनी ने इसकी कीमत 2.03 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी है.
मोटरसाइकिल के दो मॉडल हैं- DLX और DLX Pro. यह दो रंगों- पर्ल इग्नियस ब्लैक और मैट मार्शल ग्रीन मैटेलिक में उपलब्ध होगी. भारतीय बाजार में इसका मुकाबला Royal Enfield Meteor 350 और Jawa की मोटरसाइकिलों से है.
Honda H'ness CB350 एनिवर्सरी एडिशन में 349 cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है, यह इंजन इसके ऑरिजनल वर्जन में भी है.
मोटरसाइकिल का इंजन 5500 आरपीएम पर 20.8 बीएचपी की अधिकतम पावर और 3000 आरपीएम पर 30 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है.
इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है, जिसे स्लिपर क्लच से जोड़ा गया है.