In Pics: कोटा में भीषण गर्मी से हाल बेहाल, 46.6 डिग्री के पार पहुंचा पारा, बाजारों में पसरा सन्नाटा
राजस्थान के कोटा जिले में भीषण गर्मी का कहर जारी है. तेज धूप ने लोगों को घरों में कैद कर दिया है. दोपहर के समय शहर में जगह-जगह सन्नाटा पसरा रहा.
अक्षय तृतीया का त्योहार होने के बावजूद बाजारों में दिन के समय रौनक नहीं दिख रही. हालांकि शाम के समय लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिल रही है.
वहीं मौसम विभाग के अनुसार कोटा में गुरुवार को अधिकतम तापमान 46.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जबकि न्यूनतम पारा 29 डिग्री सेल्सियस रहा.
बता दें कोटा में पिछले छह दिन से पारा लगातार बढ़ता जा रहा है. यहां हवा तीन किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही है.
वहीं धूप से बचाव के लिए लोगों को छाता, चश्मा, टोपी, गमछा, तौलिया आदि का उपयोग करते देखा जा सकता है. वहीं गर्मी की वजह से सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में भी बच्चों की छुट्टी जल्दी कर दी गई.
इस बीच गर्मी का असर पशु पक्षियों पर भी देखने को मिला. पक्षी भी पानी के पास छांव में दिखे.
कोटा जिला प्रशासन ने दोपहर में घर में रहने और धूप से बचने की सलाह दी है. मौसम विभाग के अनुसार आज यानी शुक्रवार को थोड़ी राहत मिल सकती है.
मौसम विभाग कई जगहों पर बारिश की संभावना जताई है, लेकिन सुबह से अभी तक भीषण गर्मी का कहर बरकरार है.