शादी के बाद माधुरी दीक्षित ने एक्टिंग से क्यों लिया था 8 साल का ब्रेक? एक्ट्रेस ने किया चौंकाने वाला खुलासा
माधुरी दीक्षित ने अपने करियर के पीक पर डॉ श्रीराम नेने से शादी कर घर बसा लिया था और एक्टिंग छोड़ी दी थी. वहीं एक्ट्रेस ने हाल ही में एक इंटरव्यू में शादी करने के बाद परिवार शुरू करने के लिए करियर से ब्रेक लेने के अपने फैसले के बारे में बात की.
दरअसल किसका ब्रांड बजेगा पर बातचीत के दौरान, माधुरी ने खुलासा किया, मेरे लिए, यह उन सपनों में से एक था जो मैंने अपने लिए देखे थे.
एक्ट्रेस ने अपने पहले बेटे अरिन को 2003 में जन्म दिया था. इसके दो साल बाद, उन्होंने अपने दूसरे बेटे, रयान का वेलकम किया था.
वहीं इंटरव्यू के दौरान माधुरी ने शेयर किया कि एक परिवार और बच्चे पैदा करना एक ऐसी चीज थी जिसका वह हमेशा इंतजार करती थीं.
. यह पूछे जाने पर कि क्या वह एक्टिंग से अपने ब्रेक को लेकर टेंशन में रहीं. इस पर, एक्ट्रेस ने इस पर कहा, मैं बच्चे पैदा करने वाली थी और यह मजेदार होने वाला था.
माधुरी दीक्षित के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस छोटे पर्दे पर डांस रियलिटी शो जज करती हुई नजर आती हैं. वे फिलहाल डांस दीवाने शो की जज हैं.
माधुरी ने ये भी कहा कि करियर को छोड़कर फैमिली को टाइम देना आसान नहीं है.
माधुरी दीक्षित के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस छोटे पर्दे पर डांस रियलिटी शो जज करती हुई नजर आती हैं. वे फिलहाल डांस दीवाने सीजन 4 की जज हैं. अपकमिंग एपिसोड में एक्ट्रेस अपने पति श्रीराम नेने के साथ नजर आएंगीं. ये पहली बार है जब माधुरी दीक्षित के पति किसी टीवी शो में पहुंचे हैं.
वहीं फिल्मों की बात करें तो माधुरी दीक्षित ने साल 2022 में ‘द फेम गेम’ से एक्टिंग में कमबैक किया था.