सालों बाद इतनी बदल गई हैं Salman Khan की हीरोईन Rambha, एक्टिंग छोड़ विदेश में बसा चुकी हैं घर, देखें तस्वीरें
जुड़वा, बंधन जैसी फिल्मों में सलमान खान के अपोजिट नजर आ चुकीं रंभा को शायद ही आप भुला पाए हों. अपनी एक्टिंग और खूबसूरती से बॉलीवुड में छाने वालीं रंभा पिछले कई सालों से बॉलीवुड से दूर हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
अचानक ही इंडस्ट्री से गायब हुईं रंभा आज एक्टिंग को पूरी तरह से अलविदा कह चुकी हैं और विदेश में बस चुकी हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
उन्होंने 10 साल पहले बिजनेसमैन इंद्र प्राथमंथन से शादी कर ली थी और शादी के बाद ही उन्होंने बॉलीवुड को अलविदा कह दिया था. (फोटो – सोशल मीडिया)
शादी के बाद रंभा भारत छोड़ लंदन में जाकर बस गईं और अब वो परिवार के साथ वहीं रहती हैं. रंभा के तीन बच्चे भी हैं जिनकी तस्वीरें अक्सर वो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
रंभा ने बॉलीवुड से लेकर साउथ तक की फिल्मों में खूब काम किया. उनकी आखिरी फिल्म भी मलयालम फिल्म थी जिसका टाइटल था ‘फिल्मस्टार’. (फोटो – सोशल मीडिया)
बॉलीवुड में रंभा की जोड़ी सलमान खान ही नहीं बल्कि गोविंदा के साथ भी खूब जमी. वो गोविंदा के साथ बेटी नंबर 1 और क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता में नजर आई थीं. फिलहाल बॉलीवुड से दूर रंभा एक खुशहाल जिंदगी जी रही हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)