Neil Bhatt Aishwarya Sharma: जैसलमेर की ठंड में ठिठुरता दिखा ये स्टार कपल, हनीमून की तस्वीरों पर फैन्स लुटा रहे हैं प्यार
Jaisalmer: बीते साल में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के कई सितारे शादी के बंधन में बंधे हैं. टीवी इंडस्ट्री की जानी मानी शख्सियत और फैन्स के पसंदीदा कपल्स में से एक ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट ने भी 2021 में ही एक दूसरे का हाथ थामा. कुछ वक्त पहले ही ऐश्वर्या और नील शादी के बंधन में बंधे हैं. इन दिनों दोनों राजस्थान के जैसलमेर में हनीमून मना रहे हैं. दोनों की कुछ तस्वीरें फैन्स के बीच सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं.
दरअसल शादी के बाद ये जोड़ा हनीमून के लिए राजस्थान के जैसलमेर पहुंचा है. इसी बीच इस कपल की कुछ प्यारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर आई तो फैन्स के बीच जमकर वायरल हो गईं. तस्वीरों में दोनों को एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिताते हुए देखा जा सकता है.
इन दोनों ने जैसलमेर में अपने हनीमून ट्रिप की कुछ तस्वीरों को फैन्स के लिए सोशल मीडिया हैंडल से शेयर किया है. इन तस्वीरों में दोनों ही जमकर मस्ती करते देखे जा सकते हैं.
इसके अलावा इन दोनों का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में नील और ऐश्वर्या ठंड से कांपते हुए दिख रहे हैं. साथ ही ठंड से बचने के लिए एक दूसरे को हग कर रहे हैं.
इसके अलावा कई तस्वीरों में दोनों रोमांटिक अंदाज में दिखाई दे रहे हैं. साथ ही वो राजस्थानी कल्चर में भी रमे दिखाई दिए.
ऐश्वर्या और नील दोनों ही सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते हैं. ऐसे में उन्होंने अपने हनीमून की तस्वीरों के जरिए फैन्स को भी अपनी खुशी में शामिल कर लिया. फैन्स भी कपल पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं. इस दौरान फैन्स की तरफ से लगातार बधाईयां दी जा रही हैं.
टीवी शो ‘गुम है किसी के प्यार में’से इस कपल की दर्शकों के बीच पहचान बनी थी. टीवी शो के सेट पर ही दोनों के बीच करीबियां आई थीं. जिसके बाद दोनों ने एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंधने का फैसला किया.