Mercedes-Benz: सिंगल चार्ज पर 1000km चलेगी Vision EQXX इलेक्टिक कार, देखिए तस्वीरें
Highest Driving Range Electric Car: क्या आप सोच सकते हैं कि कोई इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज पर 1000Km तक की ड्राइविंग रेंज दे सकती है? जल्द ही ऐसा कार आने वाली है.
Mercedes Benz Vision EQXX के बारे में दावा है कि यह कार 1000km की ड्राइविंग रेंज देगी. कंपनी की ओर से ही यह दावा किया गया है. Mercedes Benz ने कहा कि कार की बैटरी में जमा 95% ऊर्जा इस्तेमाल होती है.
Mercedes Benz ने अपनी Vision EQXX को 3 जनवरी को अनवील किया. भारतीय समय के अनुसार, कंपनी का अनवीलिंग ईवेंट रात 10.30 बजे शुरू हुआ.
कार में बड़ा और मजबूत बैटरी पैक होगा. कंपनी ने कार के डिजाइन पर भी बहुत मेहनत की है. यह लो प्रोफाइल कार लुक के मामले में भी बहुत आगे नजर आ रही है.
कंपनी का दावा है कि सिंगल बैटरी चार्ज पर 1,000 किलोमीटर से अधिक की रेंज देने वाली यह कार प्रति 100 किलोमीटर में 10 kWh से भी कम पावर की खपत करेगी.