Rajasthan Foundation Day: पर्यटकों की पहली पसंद बन रहा राजस्थान, ऐतिहासिक इमारतों से लेकर खान-पान तक मिलेगा बहुत कुछ
पर्यटन के लिहाज से राजस्थान के खूबसूरत शहर कई बार वैश्विक पटल पर अपनी छाप छोड़ते आए हैं, गुलाबी शहर जयपुर हो या झीलों का शहर उदयपुर सभी शहर पर्यटन के लिहाज से अहम माने जाते हैं . ऐतिहासिक इमारतें, खूबसूरत झील और पारंपरिक परिधान के साथ धूमधाम से मनाए जा रहे रंगारंग कार्यक्रम इसकी खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं.
गुलाबी शहर कहलाने वाला जयपुर राजस्थान की राजधानी है. दिल्ली और आगरा के साथ, जयपुर स्वर्ण त्रिभुज बनाता है और देश में सबसे प्रसिद्ध पर्यटन सर्किटों में से एक माना जाता है.
जयपुर का हवा महल एक टूरिज्म के लिए बेहद अच्छा विकल्प है. 953 खिड़कियों वाले इस हवा महल को गुलाबी रंग के बलुआ पत्थरों से बनाया गया है. इसी वजह से ही जयपुर को पिंक सिटी कहा जाता है.
राजस्थान अपने समृद्ध सांस्कृतिक, ऐतिहासिक विरासत, धार्मिक स्थलों, प्रसिद्ध मंदिरों, प्राचीन दुर्गों, महलों, स्वादिष्ट व्यंजन और प्राकृतिक सौंदर्य के लिए देश दुनिया में जाना जाता है.
वहीं कोटा में विकसित किए जा रहे हैं विश्व स्तरीय पर्यटन स्थल चंबल रिवर फ्रंट का कार्य भी अंतिम चरण पर है. टावर ऑफ गोल्डन डॉग के नीचे आकर्षक वाटर पार्क विकसित किया गया है, जिसमें 3 पुल पर 239, 242 ,245 आर एल रिड्यूस लेवल पर वाटर स्लाइड लगाई गई है. चौथा पुल बच्चों के लिए बनाया गया है. वाटर पार्क में फर्श, टाइल्स पेंटिंग का कार्य अंतिम चरण में है. वाटर पार्क पर फाउंटेन और लाइटिंग भी अत्याधुनिक लगाई जा रही है.ये सभी तैयारियां राजस्थान को एक बेहतरीन पर्यटन स्थल बनाने के लिए की जा रही हैं.
राजस्थान में श्री गोविंद देवजी और मोती डूंगरी गणेश मंदिर (जयपुर) जैसे कई धार्मिक स्थलों के लाइव दर्शन लिंक के अलावा पुष्कर मेला (अजमेर), मेवाड़ उत्सव (उदयपुर), तीज उत्सव (जयपुर), कुंभलगढ़ उत्सव (राजसमंद), ब्रज होली महोत्सव (भरतपुर), गणगौर उत्सव (जयपुर), मरू महोत्सव (जैसलमेर) जैसे कई मेलों और उत्सवों को धूमधाम से मनाया जाता है. इन्हें देखने के लिए देश और दुनिया के कई हिस्सों से पर्यटन आते हैं.