Ram Navami 2023 Mantra: राम नवमी के 5 शक्तिशाली मंत्र, इनके जाप से खुलते हैं सफलता के मार्ग
क्लीं राम क्लीं राम - भय, अद्श्य शक्तियों के डर से मुक्ति पाना है तो राम नवमी पर श्रीराम के इस मंत्र का एक माला जाप करें. कहते हैं इससे हर तरह की बुरी शक्तियों का नाश होता है.
ऊं रामाय हुं फट् स्वाहा - राम नवमी पर हवन के दौरान इस मंत्र का 108 बार जाप करते हुए आहुति दें. मान्यता है इससे परिवार में सुख-शांति आती है. क्लेश मिटते हैं.
राम रामेति रामेति रमे रामे मनोरमे । सहस्त्र नाम तत्तुन्यं राम नाम वरानने - श्रीराम का ये मंत्र बहुत प्रभावशाली है, धन प्राप्ति की कामना के साथ इस मंत्र का उच्चारण करने पर शीघ्र फल प्राप्त होता है
ॐ राम ॐ राम ॐ राम ह्रीं राम ह्रीं राम श्रीं राम श्रीं राम - राम नवमी पर भगवान राम के इस मंत्र का उच्चारण करने वालों को चहुओर सफलता प्राप्त होती है.
श्री रामाय रामभद्राय रामचन्द्राय वेधसे रघुनाथाय नाथाय सीताया पतये नमः - वैवाहिक जीवन में तनाव से गुजर रहे हैं तो भगवान राम के इस मंत्र का राम नवमी पर एक माला जाप करें. ये काम पति-पत्नी साथ मिलकर करें. इससे दांपत्य जीवन में मधुरता आएगी.
श्री रामचन्द्राय नमः - नौकरी और व्यापार में तरक्की रुक गई है, विरोधी काम के आड़े आ रहा है तो राम नवमी की पूजा में इस मंत्र का जाप करते रहे. इससे हर बाधा दूर होगी