Rajasthan: बीजेपी विधायक नौक्षम चौधरी से जुड़ी बड़ी खबर, पार्टी ने उठा सकती है ये कदम
विधायक नौक्षम चौधरी ने पिछले दिनों कांग्रेस के ग्राम प्रधानों पार्षदों और पंचायत सदस्यों को हटाए जाने की मांग की थी.
इसके अलावा उन्होंने भरतपुर रीजन से ही विधायक गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम को बीजेपी विरोधी बताया था.
प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा है कि चुने हुए प्रतिनिधियों को बर्खास्त करना कांग्रेस की परंपरा रही है बीजेपी इसमें कतई विश्वास नहीं रखती अगर कहीं कोई गलती होती है तो उसे ठीक कराया जाता है.
उन्होंने महिला विधायक नौक्षम चौधरी द्वारा गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम पर निशाना साधे जाने को भी लेकर अपनी नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि बयान बाजी करने वालों को समझा दिया गया है और पार्टी इसे कतई ठीक नहीं मानती हैं.
माना जा रहा है कि पार्टी महिला विधायक से जवाब तलब कर सकती है
इसके साथ ही बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने दावा किया है कि उनकी प्रदेश कार्यकारिणी की लिस्ट जल्द ही आ जाएगी और जल्द ही इंतजार खत्म होगा.