इंडियन हो या वेस्टर्न रुबीना दिलैक हर आउटफिट में लगती हैं कमाल, देखें ये 10 तस्वीरें
रुबीना दिलैक टीवी की मोस्ट स्टाइलिश एक्ट्रेस में से एक मानी जाती हैं. रुबीना हमेशा अपने लुक के संग एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं.
रुबीना हर आउटफिट को यूनिक तरीके से कैरी करती हैं. उनका हर अंदाज बेहद कातिलाना लगता है.
सोशल मीडिया पर रुबीना की शानदार फैन फॉलोइंग देखने को मिलती है. फैंस एक्ट्रेस की एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं.
रुबीना ने अपने लुक और फिगर पर काफी काम किया है. यही वजह है कि वो वक्त के साथ और भी ज्यादा खूबसूरत होती जा रही हैं.
रुबीना काफी फिटनेस फ्रिक हैं. ऐसे में वो खुद को फिट रखने के लिए प्रॉपर डाइट लेती हैं और वर्कआउट करना कभी नहीं भूलती हैं.
रुबीना ने छोटे पर्दे पर अपने करियर की शुरुआत जी टीवी के पॉपुलर शो छोटी बहू से की थी. इस शो में राधिका की भूमिका निभा वो घर-घर में पॉपुलर हो गई थीं.
उसके बाद रुबीना ने शक्ति में किन्नर सौम्या की भूमिका निभा लोगों का दिल जीत लिया. एक्ट्रेस ने साबित कर दिया कि वो किसी भी कैरेक्टर को बखूबी निभा सकती हैं.
बता दें रुबीना दिलैक के बिग बॉस बनने के बाद से उनकी पॉपुलैरिटी में चार चांद लग चुका है.
रुबीना इन दिनों अपने पति अभिनव शुक्ला के संग पति पत्नी और पंगा शो में नजर आ रही हैं.