बैंड और डीजे पर नाचते गाते निकाली महावीर जयंती की रथ यात्रा, जगह - जगह पुष्प वर्षा कर हुआ स्वागत
भरतपुर के वासन गेट स्थित दिगम्बर जैन मन्दिर से भगवान महावीर जी की रथयात्रा बैन्ड बाजों के साथ निकाली गई.
रथयात्रा में आधा दर्जन से कई आकर्षक झांकियां सजाई गई और रथ यात्रा में महिलायें नृत्य कर भजन कीर्तन करते हुये चल रही थीं
रथ यात्रा का जगह -जगह पुष्प वर्षा कर और फल वितरण कर शरबत की स्टाल लगाकर स्वागत किया गया.
यह रथयात्रा कोतवाली , लक्ष्मण मंदिर, गंगा मंदिर , बुद्ध की हाट अटल बंद मंडी , अनाह गेट होते हुए जैन मंदिर पर पहुंची.
रथ यात्रा का जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया और जाईं समाज के लोगों द्वारा भगवान महावीर की आरती कर देश ,प्रदेश एवं भरतपुर में अमन चैन और शांति की प्रार्थना की.
जैन समाज के लोगों ने एक दूसरे को भगवान महावीर जयंती की शुभकामनाएं दी. कहा की आज बहुत ही गौरव का दिन है आज सकल जैन समाज द्वारा भगवान महावीर का जयंती के अवसर पर शोभायात्रा निकाली गई है.
भगवान महावीर की आरती कर आपसी भाईचारा प्रेम सदभाव बनाए रखे किसी देश के निर्माण को मजबूती के साथ आगे बढ़ाना है तो आपसी भाईचारे और भगवन महावीर के सिद्वान्तों का पालन करना अति आवश्यक है.
इस मौके पर महिला मंडल की एकता जैन ने बताया की आज भगवान महावीर जयंती है, जैन समाज के लोगों के लिए सबसे बड़ा पर्व है आज भगवान् महावीर जी का जन्म हुआ था आज हमाजा जैन समाज हर्षोल्लास के साथ भगवन महावीर जयंती को मना रहे है आज भगवान् महावीर जी की रथ यात्रा निकाली गई है.
इस मौके पर महिला मंडल की एकता जैन ने बताया की आज भगवान महावीर जयंती है, जैन समाज के लोगों के लिए सबसे बड़ा पर्व है आज भगवान् महावीर जी का जन्म हुआ था आज हमाजा जैन समाज हर्षोल्लास के साथ भगवन महावीर जयंती को मना रहे है आज भगवान् महावीर जी की रथ यात्रा निकाली गई है.