कौनसा है वो फल, जो कभी भी पेड़ पर नहीं पकता... पकाने के लिए करना होता है ये काम
अलग-अलग फलों के अंदर अलग-अलग तरह की खासियत होती है. किसी के अंदर विटामिन ज्यादा होता है. तो किसी के अंदर कैल्शियम और अन्य पोषक तत्व मौजूद होते हैं.
आज हम आपको एक अलग तरह के फल के बारे में बताने जा रहे हैं. इस फल की अलग ही खासियत है. इस फल के पकने का तरीका बिलकुल अलग है.
बहुत से फल ऐसे होते हैं जिन्हें पकने के बाद ही तोड़ा जाता है. क्योंकि अगर पहले तोड़ लिया तो फिर उनमें वह स्वाद मौजूद नहीं होगा.
लेकिन दुनिया में एक ऐसा फल भी मौजूद है. जो पेड़ पर कभी नहीं पकता. इस फल के अंदर विटामिन सी की भरपूर मात्रा होती है.
हम बात कर रहे हैं लोगों के पसंदीदा फल कीवी की, कीवी एक ऐसा फल है जो पेड़ पर नहीं पकता. बल्कि इसे एक अलग तरीके से पकाया जाता है.
कीवी को पकाने के लिए बंद कमरे में कुछ समय के लिए रखना होता है. तब जाकर ही यह फल पकता है. दूसरे बीज के साथ रखकर भी इसे पकाया जाता है.