जयपुर में आज फिर जेडीए ने चलाया बुलडोजर, सैकड़ों अवैध निर्माण हुए ध्वस्त
संतोष कुमार पांडेय, जयपुर | 26 Jun 2024 11:33 PM (IST)
1
कुल मिलाकर सड़क सीमाओं पर 691 अतिक्रमण को खत्म करने के उपाय शुरू किए गए हैं.
2
पहले दिन, लगभग 150 अवैध संरचनाओं को ध्वस्त कर दिया गया, जिनमें कई दुकानें, गोदाम, विवाह उद्यान, गैरेज और अन्य फार्महाउस शामिल थे.
3
जेडीए की यह कार्रवाई अगले एक सप्ताह तक जारी रहेगा.
4
तोड़फोड़ की कार्रवाई के दौरान कुछ लोगों ने विरोध भी किया, लेकिन फिर भी घटनास्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस मौजूद थी.
5
ऐसे में जेडीए फोर्स ने बुलडोजर चलाकर अवैध ढांचे को ध्वस्त कर दिया.
6
दरअसल, हाईकोर्ट के निर्देश पर एक महीने के भीतर जेडीए ने अतिक्रमण हटाने की दूसरी बड़ी कार्रवाई की है.
7
जो आने वाले तीन जुलाई तक चलेगी. आज एक बजे तक जेडीए ने 120 दुकानें और 17 बाउंड्रीवाल तोड़ दी है.