Uttarakhand Tour: देवभूमि उत्तराखंड के दर्शन के लिए IRCTC लाया है स्पेशल टूर, खर्च होंगे केवल इतने रुपये
IRCTC Uttarakhand Tour: प्रकृति से प्यार करने वाले लोगों या धार्मिक स्थलों की सैर करने की चाह रखने वालों के लिए उत्तराखंड किसी स्वर्ग से कम नहीं है. आईआरसीटीसी उत्तराखंड के लिए एक स्पेशल टूर पैकेज लेकर आया है.
इस टूर को भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन के जरिए पूरा किया जा सकता है. यह पूरा पैकेज 12 दिन और 11 रात का है. इसमें आपको काठगोदाम, भीमताल, अल्मोड़ा, कौसानी और रानीखेत की सैर करने का मौका मिल रहा है.
इस पैकेज में ट्रेन से बोर्डिंग और डी बोर्डिंग कोचुवेली, कोल्लम, चेंगन्नूर, कोट्टायम, एर्नाकुलम टाउन, त्रिशूर, शोरानूर जंक्शन, कोझिकोड, कन्नूर, मंगलुरु जंक्शन, मडगांव, बेलगाम, मिरज, सतारा, पुणे, चिंचवड़, कल्याण, वसई रोड, वापी, सूरत और वडोदरा होगी.
इस पैकेज में आपको नैनीताल के नैनी देवी मंदिर, कांची धाम, अल्मोड़ा के नंदा देवी मंदिर आदि के दर्शन का मौका भी मिल रहा है.
इस पैकेज में आपको होटल में ठहराया जाएगा. इसमें आपको ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर तीनों की सुविधा मिल रही है.
यह पूरा टूर स्टैंडर्ड और डीलक्स में बांटा हुआ है. इसमें आपको 28,020 रुपये से लेकर 35,340 रुपये तक का शुल्क देना होगा.