राजस्थान में कई जगहों से मिलीं ड्रोन और मिसाइल जैसी चीजें, देखें तस्वीरें
Operation Sindoor: पाकिस्तान बॉर्डर से सटे राजस्थान के जैसलमेर जिले के भणियाणा में मिसाइल नुमा संदिग्ध चीज के टुकड़े एक घर की आंगन में पड़े मिले. (फाइल फोटो)
आशंका जताई जा रही है कि यह किसी मिसाइल का टूटा हुआ हिस्सा है. आशंका है कि रात को किसी वक्त पाकिस्तान ने अटैक किया होगा और भारत ने उसे मार गिराया होगा. (फाइल फोटो)
जैसलमेर के लोगों ने इस बारे में स्थानीय पुलिस और सेना को सूचना दे दी है. शनिवार सुबह में इस इलाके में धमाके की आवाज भी सुनी गई थी मौके पर दर्जनों ग्रामीण भी मौजूद हैं. (फाइल फोटो)
इसके साथ ही शकूर की ढाणी इलाके में ड्रोन का मलबा मिला है. जिस जगह मलबा मिला है वहां रात को तेज आवाज सुनाई दी थी. लोगों ने आसमान में संदिग्ध ड्रोन उड़ते हुए देखा था. आशंका है कि इस ड्रोन को भारत ने मार गिराया है और उसी के टुकड़े यहां पड़े मिले हैं. (फाइल फोटो)
इस जगह के बारे में भी सेना और पुलिस को सूचना दे दी गई है. जैसलमेर में शुक्रवार (09 मई) को सुबह संदिग्ध जिंदा बम मिला था. (फाइल फोटो)
चूरू के तारानगर के साहवा में ब्लास्ट ड्रोन का बड़ा हिस्सा मिला है. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे मौके पर पहुंचकर इलाके को अपने कब्जे में लिया. देर रात करीब 3 बजे के आसपास धमाके के साथ ड्रोन गिरने की खबर है. (फाइल फोटो)
ड्रोन के मलबे को लेकर डीएसपी रोहित सांखला समेत साहवा थाना अधिकारी ने अपनी टीम के साथ पूरे इलाके को अपने कब्जे में ले लिया और किसी भी ग्रामीण और मीडिया वाले को पास में न आने की हिदायत दी.(फाइल फोटो)