In Pics: बूंदी में जर्जर सड़कों से परेशान लोगों ने निकाली गड्डों में कूदकर कनक दंडवत यात्रा, देखें तस्वीरें
हाथों में बूंदी शहर को गड्ढों से मुक्त करो जैसे नारो वाली तख्तियां को लेकर लोग यात्रा में चल रहे थे. यात्रा में जय मां हंसा ज्योति ध्वज वाहक नरेंद्र पायलेट और युवा नेता प्रभात जैन द्वारा शहर के मुख्य बाजार से कनक दंडवत यात्रा निकाली.
अहिंसा सर्किल से यात्रा चौमुखा बाजार से सदर बाजार पहुंची तो यहां एक फिट के आसपास पानी भरा हुआ था ऐसे में कनक दंड यात्रा करने वाले युवाओं में जोश भर गया और गंदे पानी मे युवक कनक दंड यात्रा निकाली. सड़कों को गड्डे मुक्त करो अभियान संघर्ष समिति के संयोजक रूपेश शर्मा और अन्य सदस्यों की उपस्थिति में कनक दंडवत यात्रा अहिंसा सर्किल शुरू हुई जो इंद्रा मार्केट,चोमुखा बाज़ार,सदर बाज़ार होते हुए पुरानी कोतवाली स्थित भगवान राव भाव सिंह के स्थान पर पहुंची.
यहां भगवान राव भाव सिंह से बूंदी की जर्जर हो चुकी सड़कों की दुर्दशा को जल्द सुधारने के लिए नगर परिषद्, जिला प्रशासन व राजस्थान सरकार को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना कर आरती से कनक दंडवत यात्रा का समापन हुआ.
इससे पूर्व कनक दंडवत यात्रा कर रहे माँ हंसा ज्योति ध्वज वाहक नरेंद्र पायलेट और युवा नेता प्रभात जैन ने बताया कि बूंदी में जर्जर हो चुकी सड़कों की दुर्दशा को जल्द सुधारने के लिए ही आज कनक दंडवत यात्रा निकाली गई. सडको को गड्डे मुक्त करो अभियान संघर्ष समिति के संयोजक रूपेश शर्मा ने बताया कि बूंदी की जर्जर सड़को के लिए राज्य सरकार 500 करोड़ रुपये का बजट जल्द घोषित हो.
बूंदी शहर के बाजार से गुजर रहे हैं तो सावधान हो जाइए, नहीं तो 5 से 7 फीट चौड़े और 3 से 4 फीट गहरे गड्ढों में बाइक सहित गिर सकते हैं. शहर में तिलक चौक से चौमुखा तक की सड़क में इतने गड्ढे पड़ चुके हैं कि थोड़ी सी अनदेखी जान पर भारी पड़ सकती है. कई गड्ढे तो इतने बड़े हो चुके हैं कि बाइक स्कूटी पूरी समा सकती है.
गन्दा पानी भरे होने से गड्ढे नजर भी नहीं आते, क्योंकि नागदी अब भी बह रही है, जिससे गड्ढे पानी से भरे रहते हैं. हर घण्टे यहां कम से कम 5 से 7 लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं. पिछले दिनों हुई भारी बरसात के कारण उफनती नागदी के पानी के तेज बहाव ने सड़क की जगह जगह से दशा बिगड़ दी है. सीवरेज लाइन बिछाने के लिए इस सड़क पर कई फीट चौड़ी और गहरी खाई खोदी गई थी, ठीक करने के नाम पर लीपापोती कर दी. पानी के प्रेशर से गड्ढे निकल आए.
शहर के सूर्यमल्ल मिश्रण चौराहा, इंद्रा मार्केट,सदर बाजार, कागजी देवरा, मीरागेट, बहादुर सिंह सर्किल, खोजागेट, लंकागेट रोड, देवपुरा गणेश बाग रोड, तहसील रोड, बायपास रोड़, सिलोर रोड, पुलिस लाइन, खाईलेंड मार्केट, उपरला बाजार सहित शहर के कई मुख्य मार्गों पर जगह-जगह गहरे व अधिक चौड़ाई लिए गड्ढे बने हुए हैं.
गड्ढों के कारण सड़कों से कंकर पत्थर निकल चुके हैं व डामर उखड़ा पड़ा है. बारिश के दौरान ये गड्ढे अधिक खतरनाक बन जाते हैं. कनक दंडवत यात्रा निकालने वाले युवा प्रभात जैन ने बताया कि सदर बाजार पुराने शहर के आवागमन का प्रमुख रास्ता है. रोज सैकड़ों टैक्सियां, दो से तीन हजार बाइक स्कूटी इसी रास्ते से गुजरती है. यहां मार्केट के अलावा प्रमुख मंदिर, स्कूल, डेयरियां, दुकानें, किला, दूसरे दर्जनों संस्थान हैं. उत्सव, धार्मिक शोभायात्राएं हों या शादी हो या अन्य आयोजन लोग इसी सड़क से गुजरते हैं.