'मैंने गांजा पीकर कह दिया होगा', IIT बाबा की गिरफ्तारी पर पुलिस का चौंकाने वाला खुलासा
राजस्थान की राजधानी जयपुर में सोशल मीडिया पर चर्चित IIT बाबा अभय सिंह के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
शिप्रा पथ थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि बाबा रिद्धि-सिद्धि स्थित एक होटल में ठहरे हुए हैं और वहां हंगामा कर रहे हैं.
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, जहां तलाशी के दौरान अभय सिंह के पास से गांजा बरामद हुआ. हालांकि, बरामद मादक पदार्थ की मात्रा बेहद कम थी, जिसके चलते इसे बेलेवल ऑफेंस माना गया. पुलिस ने बाबा को सख्त हिदायत देकर छोड़ दिया और थाने लौट आई.
IIT बाबा अभय सिंह अपना जन्मदिन मनाने के लिए जयपुर पहुंचे थे, इसी दौरान सुसाइड की सूचना के बाद पूछताछ के दौरान गांजा मिलने पर पुलिस ने उनके खिलाफ कार्रवाई की.
पुलिस की कार्रवाई को लेकर पूछे गए सवाल पर अभय सिंह ने कहा कि किसी दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पूरा मामला बता देंगे. एक बार सारी चीजें बता देंगे. बार-बार सेम चीज रिपीट करना ठीक नहीं है.
IIT बाबा अभय सिंह ने मीडिया के सवाल पर कहा कि सुसाइड वाली और डिटेन वाली पूरी तरह से फेक न्यूज है. इसमें असलियत बस यही है कि गांजे वाले मामले पर पुलिस ने उस हिसाब से एक्ट लगाया है. पुलिस आई थी और जमानत देकर चली गई.
सोशल मीडिया पर सुसाइड वाली बात लिखने को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि मैंने लिखा था कि अब संसार में मुझे सिर्फ महादेव ही प्यार करते हैं बाकी लोग नहीं.
उन्होंने आगे कहा कि आप उसे अलग तरीके से देख रहे हैं. मैं तो अभी भी वैसे ही सोचता हूं. जैसे आप सभी लोग मेरे फेवर में हो या अगेंस्ट में, ये मुझे नहीं पता है. मैं तो बस महादेव के ही हिसाब से चल रहा हूं.
महाकुंभ फेम अभय सिंह उर्फ 'आईआईटी बाबा' की गिरफ्तारी पर शिप्रा पथ पुलिस स्टेशन के सीओ राजेंद्र गोधा ने कहा कि हमें सूचना मिली थी कि वह रिद्धि सिद्धि चौराहे पर ठहरे हुए हैं और सुसाइड का प्रयास कर रहे हैं. हम वहां पहुंचे और उनसे मिलकर बात की.
पुलिस अधिकारी के मुताबिक बाबा ने कहा कि मैं गांजा पीता हूं और गांजा पीकर कह दिया होगा. इन्होंने खुद निकालकर बताया कि मेरे पास गांजा की पुड़िया है. गांजा रखने का इनके पास में ऐसा कोई लाइसेंस नहीं है, गांजा रखना अवैध है.
शिप्रा पथ पुलिस स्टेशन के सीओ ने आगे कहा कि एनडीपीएस एक्ट के तहत ये अपराध है. गांजा को मौके पर जब्त कर लिया गया था और मौके पर इनको गिरफ्तार किया गया.
उन्होंने ये भी कहा कि यह एक जमानती अपराध है क्योंकि इनके पास बहुत ही कम मात्रा में गांजा था इसलिए जमानत पर इनको रिहा कर दिया गया. कोर्ट में चालान पेश होगा तो इनको हाजिर होना होगा.