महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, झारखंड और राजस्थान, किस राज्य में कितने सोने का भंडार है?
भारत में कई जगहों पर खदानें हैं, जहां से सोना निकाला जाता है. इनमें महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, झारखंड और राजस्थान का नाम भी शामिल है. वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के मुताबिक, दुनिया में जब से सोने का खनन की शुरुआत से अब तक करीब दो लाख टन सोना निकाला जा चुका है.
भारत बड़ी मात्रा में सोना इंपोर्ट करता है, लेकिन देश में इसका उत्पादन भी होता है. साल 2023-24 में भारत में 1,552 किलो प्राइमरी गोल्ड का उत्पादन हुआ था.
सोना आमतौर पर या तो अकेले या पारे या सिल्वर के साथ मिश्र धातु के रूप में पाया जाता है. सोना कैलेवराइट, सिल्वेनाइट, पेटजाइट और क्रेनराइट अयस्कों के रूप में भी मिलता है.
झारखंड के रांची और पूर्वी सिंघभूम जिलों में गोल्ड भंडार मौजूद हैं जो देश का 1% हिस्सा बनाती हैं.
राजस्थान के कुल संसाधनों में से 24% सोना है जो अलवर, बांसवारा, दौसा, ढुंगरपुर, सिरोही, उदयपुर जिलों में है.
वहीं छत्तीसगढ़ के रायपुर और कांकेर जिलों में सोने की खदानें हैं.
इसके अलावा महाराष्ट्र के भंडारा, गढ़चिरौली, नागपुर जिलों में सोने के भंडार हैं.