हर महीने कितना कमाते हैं कुणाल कामरा? यूट्यूब पर दो मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स
कॉमेडियन कुणाल कामरा एक बार फिर से विवादों में घिरे हुए हैं. उन्होंने एक शो में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर तंज कसा था. इस पर एकनाथ शिंदे गुट नाराज हो गया और कुणाल कामरा के ऑफिस के बाहर प्रदर्शन भी किया.
कुणाल ने जिस होटल में शिंदे पर तंज किया वहां जमकर तोड़फोड़ की गई और अब उनके खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया गया है. हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब कुणाल कामरा अपने बयानों के कारण विवादों में आए हैं.
बता दें स्टैंडअप कॉमेडी करने वाले कुणाल कामरा की यूट्यूब और सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है. साथ ही उनकी नेटवर्थ भी करोड़ों रुपये में है.
कुणाल कामरा मुंबई महाराष्ट्र के रहने वाले हैं. कुणाल कामरा का जन्म 3 अक्टूबर 1988 को माहिम, मुंबई में हुआ था. कुणाल की पढ़ाई लिखाई भी मुंबई से हुई है. साथ ही इनके फिल्मी करियर की शुरुआत भी यहीं से हुई और बाद में ये कॉमेडी की ओर आ गए.
कुणाल कामरा ने मुंबई के जय हिंद कॉलेज से कॉमर्स में ग्रेजुएशन के लिए गए, लेकिन दूसरे ही साल में पढ़ाई छोड़ दी थी, क्योंकि कुणाल का काम क्रिएटिव वर्क में लगता था. पढ़ाई छोड़ने के बाद एमटीवी में इंटर्नशीप की. इसके बाद वो प्रसून पांडे के ऐड फिल्म प्रोडक्शन हाउस कॉर्कोइस फिल्म्स में करीब 11 साल तक प्रोडक्शन असिस्टेंट का काम किया.
इसके बाद ये नौकरी छोड़ी और फिर 2017 में कॉमेडी की ओर आए और यू-ट्यूब पर उनका शो 'Shut Up Ya Kunal' आया. इस शो से कुणाल को पहचान मिली. कुणाल कामरा साल 2017 से यूट्यूब पर काम कर रहे हैं. वहीं उनके अब तक करीब 2.49M सब्सक्राइबर हैं.
कुणाल की कुल संपत्ति 1.16 लाख से 6.96 लाख अमेरिकी डॉलर के बीच होने का अनुमान है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कथित तौर पर उनके कॉमेडी शो से हर महीने 12-15 लाख रुपये की कमाई होती है.