Bakrid 2025: जयपुर समेत पूरे राजस्थान में लोगों ने बकरीद पर अदा की नमाज, मांगी अमन-चैन की दुआ, जानें- क्या कहा?
राजस्थान की राजधानी जयपुर में बकरीद के मौके पर जामा मस्जिद और ईदगाह समेत तमाम मस्जिदों में लोगों ने शनिवार को विशेष नमाज अदा की.
जयपुर में लोगों ने खुदा की बारगाह में सजदे कर विशेष दुआ ख्वानी की. मुल्क की तरक्की और अमन चैन की दुआ भी मांगी. आपसी सौहार्द और सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बीच लोगों ने नमाज अदा की.
जयपुर में लोग घरों में सेवई बनाकर एक-दूसरे का मुंह मीठा करा रहा हैं. साथ ही गले मिलकर ईद की मुबारकबाद एक-दूसरे को दे रहे हैं.
राजस्थान में इस बार भी जानवरों की कुर्बानी और सड़कों पर नमाज को लेकर सवाल खड़े उठाए गए हैं. हालांकि, विवादों के बावजूद ज्यादातर जगहों पर नमाज शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न हो गई.
जयपुर जामा मस्जिद और ईदगाह के बाहर सड़कों पर भी नमाज अदा की गई. इसके लिए सुबह से ही सड़कों पर ट्रैफिक रोक दिया गया था.
बकरीद पर नमाज को देखतु हुए दिल्ली हाईवे पर चलने वाले ट्रैफिक को दूसरे रास्ते पर डायवर्ट कर दिया गया. जामा मस्जिद और ईदगाह में एक साथ हजारों लोगों ने नमाज अदा की.