Vastu Tips: कहीं आपके घर का मेनगेट भी इस रंग का तो नहीं, दरिद्रता पीछा नहीं छोड़ेगी
घर का मेनेगट कभी काले रंग का नहीं होना चाहिए. खासकर जो गेट लोहे का हो. ऐसा करने पर परिवार के मुखिया को धोखा, अपमान और लगातार नुकसान का सामना करना पड़ सकता है, धन हानि होती है.
वास्तु में रंगों का बहुत महत्व है. रंग आपके ग्रहों की स्थिति और वास्तु दोनों पर बहुत असर डालता है. घर में अधिक काले रंग का प्रयोग आर्थिक अस्थिरता को जन्म दे सकता है, जो शनि ग्रह से जुड़ा हुआ है.
मेनगेट के पीछे न रखें ये चीजें - घर के दरवाजों के पीछे किसी भी तरह के हथियार या डंडा आदि नहीं रखना चाहिए. वास्तु अनुसार ये परिवार के विवाद का कारण बन सकता है.
मेनगेट से जुड़ा वास्तु दोष आपको परेशान कर रहे है, तो ऐसे में मुख्य दरवाजे पर गणेश जी और स्वास्तिक का चिन्ह लगाना चाहिए. इससे नकारात्मक ऊर्जा घर में प्रवेश नहीं करती है.
घर के मुख्य द्वार की मरम्मत करते रहना चाहिए, क्योंकि इससे किसी भी तरह की आवाज आना अच्छा नहीं माना जाता है. ये दरिद्रता आने का सूचक माना जाता है.
घर का मेन गेट घर के अन्य दरवाजों से बड़ा होना चाहिए. अगर मेन गेट दूसरे दरवाजों से छोटा हो तो पैसों से जुड़ी परेशानियां हो सकती हैं.