In Pics: राजस्थान के इस शहर में हैं भगवान शिव का रहस्मय मंदिर, जहां दिन में तीन बार रंग बदलता है शिवलिंग
Dholpur: हमारे देश में भगवान शिव के कई प्राचीन और रहस्यमयी मंदिर हैं. जिनके साथ लोगों की गहरी आस्था जुड़ी हुई हैं.इन्ही में से एक मंदिर है राजस्थान के धौलपुर में जहां मंदिर में स्थित शिवलिंग दिन में तीन बार रंग बदलता है. इस मंदिर का नाम 'अचलेश्वर महादेव' मंदिर है. शिवलिंग के रंग बदलने के अलावा भी इस मंदिर के रोचक रहस्य है. जो आज इस रिपोर्ट में हम आपको बताने जा रहे हैं......
धौलपुर में बने इस प्राचीन शिव मंदिर की खासियत ये है कि यहां पर स्थापित किया गया शिवलिंग सुबह लाल, दोपहर में केसर और शाम को गेहुंआ रंग का हो जाता है.
कुछ शोधकर्ताओं की मानें तो शिवलिंग पर पड़ने वाली सूर्य की किरणों की वजह से ये शिवलिंग रंग बदलता है. लेकिन इसकी सही वैज्ञानिक जानकारी कोई नहीं दे पाया है.
बताया जाता है कि ये मंदिर 2500 साल पुराना है. वहीं शिवलिंग के अलावा इस मंदिर की नंदी की मूर्ति का भी काफी रोचक इतिहास है. मंदिर में लगी नंदी की मूर्ति पांच अलग-अलग धातुओं को मिलाकर बनाई गई है.
मंदिर को लेकर एक ये कहावत भी प्रचलित है कि यहां जब मुस्लिम आक्रमणकारियों ने हमला किया था तो मंदिर में लगी इस नंदी की मूर्ति ने उनपर हजारों मधुमक्खियों को छोड़ दिया था.
बता दें कि इस मंदिर में लोगों की गहरी आस्था जुड़ी हुई है. यही वजह है कि मंदिर में हर दिन भारी संख्या में भक्त दर्शन के लिए आते हैं. कहा ये भी जाता है कि अगर कुंवारे लड़के-लड़किंयां यहां दर्शन के लिए आते हैं तो उनकी शादी में आ वाली अड़चने दूर हो जाती है.