Chaitra Navratri 2024: नववर्ष पर उदयपुर में निकाली गई शोभायात्रा, माहौल हुआ राममय
विक्रम संवत 2081 की शुरुआत नव संवत्सर पर मंगलवार (9 अप्रैल) को उदयपुर में विशाल शोभा यात्रा निकाली गई. शोभायात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. कई झाकियां निकली, तो अखाड़ों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.
कल देर शाम शाम को उदयपुर शहर के बीच स्थित गांधी ग्राउंड में बड़ी धर्म सभा का आयोजन किया गया. जिसमें महामंडलेश्वर उत्तम स्वामी सहित कई साधु संत उपस्थिति हुए.
यह शोभायात्रा दोपहर करीब 3 बजे से निकली. इसमें बड़ी संख्या में महिलाएं कलश लेकर निकली. इस यात्रा के दौरान महिलाओं का कई जगह पर स्वागत किया गया. इनके पीछे विभिन्न प्रकार की झाकियां चल रही थी.
इन झांकियों में भारतीय संस्कृति और परंपरा की झलक देखने को मिली. यात्रा के दौरान डीजे की धुन पर युवक और युवतियां नाचते हुए नजर आए. यह शोभायात्रा शहर के कई हिस्सों से लेकर निकली.
हिंदू नव वर्ष पर निकाली गई यह यात्रा शहर के कई हिस्सों से गुजरी. इस यात्रा को देख लोग भक्तिमय हो गए. शोभायात्रा शहर के नगर निगम, बापू बाजार, देहली गेट, हाथीपोल, चेतक सर्कल से होते हुए गांधी ग्राउंड पहुंची.
भव्य शोभायात्रा के गांधी ग्राउंड पहुंचने पर हेलीकॉप्टर से फूलों की वर्षा करवाई गई. मंच पर महामंडलेश्वर उत्तम स्वामी सहित मेवाड़ के कई साधु संत थे, जिन्होंने नववर्ष पर शोभायात्रा को संबोधित किया.
इस शोभायात्रा में निकाली गई झाकियों की बात करें, तो वैसे तो कई झांकियां निकली. जिसमें महादेव, महाकाली, बच्चों द्वारा हवन, तलवार हाथ में लिए बच्चियां शोभायात्रा की भव्यता में इजाफा कर रही थी. यह झांकिया इस यात्रा के आकर्षण को बढ़ा रही थी.
उदयपुर में नववर्ष पर निकाली गई इस शोभा यात्रा में दो झांकियां लोगों के मुख्य आकर्षण का केंद्र बनी थी. जिसमें भव्य और दिव्य अयोध्या मंदिर की प्रतिकृति बनाई गई थी.
राम मंदिर को हुबहू थर्माकोल से वैसा ही बनाया जैसा, वास्तविक राम मंदिर है. इसके अलावा अयोध्या मंदिर में राम लला की जो मूर्ति है, हूबहू कॉपी करके एक बच्चे को मेकअप लगाकर खड़ा किया गया था. यहां पर अधिकतर लोग उसी को देखने आ रहे थे.