Rajasthan News: 11 साल के बच्चे ने खींची पक्षियों की खूबसूरत तस्वीरें, देखकर आप भी कह उठेंगे वाह
राजस्थान के जयपुर स्थित जवाहर कला केंद्र में फोटो प्रदर्शनी लगाई है. इसमें 11 साल के आर्यन शर्मा की खींची फोटोज भी लगाई गई हैं.
आर्यन की जो फोटोज प्रदर्शनी में लगाई गई हैं वो पक्षियों की है. आर्यन शर्मा की के द्वारा खींची गई पक्षियों की ये फोटोज बहुत ही सुंदर हैं.
आर्यन शर्मा की खींची गई इन फोटोज को देखकर आप भी हैरत में पड़ जाएंगे. पक्षियों की ये फोटोज इतनी सुंदर हैं कि इन्हें देखकर लगता है कि इसे किसी अनुभवी वाइल्ड लाइफ खींचा है.
वहीं आर्यन की मां आरती बाली बताती हैं कि जब वह ढाई साल का था तभी से पक्षियों के फोटो का दिवाना था.आर्यन के पिता का कहना है कि औपचारिक स्कूली शिक्षा के तरीकों से आर्यन दूर हुआ.
आर्यन के पिता बताते हैं कि उसने प्रकृति को गहराई से देखना शुरू कर दिया. तब से अभी तक लगभग 9 साल से यही चल रहा है.
आर्यन के पिता कहते हैं कि वो आर्यन जिस उम्र में पक्षियों की फोटो ग्राफी करने लगा था वो उसके लिए बहुत चुनौती पूर्ण था. अब वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी में रम गया है.
आर्यन अपना अधिकांश समय आर्द्रभूमि और प्रकृति पार्कों में बिताता है. अभी तक लगभग 70-75 पक्षियों और उनकी विशेषताओं की पहचान कर लेता है.