Sid-Kiara Wedding: जब पहली बार हुई सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की मुलाकात, इस फिल्ममेकर ने किया खुलासा
बी टाउन के फेवरेट कपल सुपरस्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी की तैयारियां इन दिनों जोरों से चल रही हैं. इस बीच हम आपको बताएंगे कि सिड-कियारा की पहली मुलाकात कब हुई.
दरअसल लंबे समय से सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी एक दूसरे को डेट कर रहे हैं.
ऐसे में अब आने वाली 7 फरवरी को ये कपल अपने रिश्ते को शादी का नाम देने जा रहा है.
लेकिन हर किसी के मन में ये सवाल रहता है कि आखिर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की पहली मुलाकात कब हुई.
इसका खुलासा फिल्ममेकर करण जौहर के शो पर हुआ था, जब करण और कियारा ने ये बात कबूली थी कि वेब सीरीज 'लस्ट स्टोरीज' की सक्सेस पार्टी में सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की पहली मुलाकात हुई.
इसके बाद ये सुपरस्टार फिल्म 'शेरशाह' में एक साथ नजर आए और इसी फिल्म से ही सिड-कियारा की जोड़ी सबकी फेवरेट बन गई.
5 फरवरी से राजस्थान के जैसलेमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में सिड-कियारा के प्री वेडिंग फंक्शन की शुरुआत हो गई है.
7 फरवरी को सात फेरे लेकर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी अपने जीवन की एक नई जर्नी की शुरुआत करेंगे.