Rajasthan Survey: राजस्थान में कांग्रेस समर्थकों को जरूर जानना चाहिए ये सर्वे, चुनाव से पहले चौंकाने वाला आंकड़ा
राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने सत्ता वापसी के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. प्रचार के लिए स्थानीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के नेताओं के दौरे हो रहे हैं.
विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के जीत का दावा कर रही है, लेकिन इस बीच एबीपी न्यूज़ के लिए सीवोटर के एक सर्वे में दिलचस्प आंकड़ा सामने आया है.
सीवोटर के सर्वे में जनता से पूछा गया था कि राजस्थान में सीएम अशोक गहलोत और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के झगड़े से कांग्रेस को कितना नुकसान होगा?
इस सवाल के जवाब में 53 फीसदी लोगों का मानना है कि राजस्थान में अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच लड़ाई से कांग्रेस को नुकसान होगा.
सर्वे के मुताबिक 29 प्रतिशत लोगों का कहना है कि अशोक गहलोत और सचिन पायलट के झगड़े से कांग्रेस को नुकसान नहीं होगा.
इसके अलावा 16 फीसदी लोगों का ये मानना है कि गहलोत-पायलट की लड़ाई से कांग्रेस को थोड़ा बहुत ही नुकसान होगा, जबकि दो प्रतिशत लोगों का कहना है कि वे इस पर कुछ नहीं कह सकते हैं. हालांकि चुनावी साल में कांग्रेस आलाकमान ने दोनों नेताओं के बीच सुलह करवा दी है.
बता दें कि 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो चुका है. चुनाव के लिए सभी पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवार उतार रही है और चुनावी घोषणाएं कर रही है. इन मुद्दों पर abp न्यूज़ के लिए सीवोटर ने सर्वे किया है. इस सर्वे में 2 हजार 649 लोगों की राय ली गई है. सर्वे 14 अक्टूबर से 15 अक्टूबर दोपहर तक किया गया है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसद है.