हेरोइन के साथ गिरफ्तार कांस्टेबल अमनदीप कौर कौन है? 2 बार सस्पेंड, इंस्टाग्राम पर रील्स से मशहूर
एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स और पंजाब पुलिस ने अमनदीप को बठिंडा की बादल रोड पर हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया था. पुलिस के मुताबिक अमनदीप थार में हेरोइन सप्लाई करने जा रही थी. ये थार उसने 20 दिन पहले ही खरीदी थी.
जब पुलिस ने उसकी गाड़ी रोकी तो वो पहले कर्मचारियों को धमकाने लगी और जब बात नहीं बनी तो भागने लगी. हालांकि, टीम ने उसका पीछा कर उसे पकड़ लिया. पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली तो गियर बॉक्स से करीब 18 ग्राम हेरोइन बरामद की.
अमनदीप कौर इंस्टा पर रील्स बनाती है. ‘इंस्टा क्वीन’ के नाम से मशहूर है. पंजाब पुलिस में उसे मेरी जान के नाम से जानते हैं. महिला पुलिस कॉन्स्टेबल का रुतबा ऐसा की उसके 14 साल के करियर में 31 बार तबादला हुआ. जहां जाती. अपनी शर्तों पर नौकरी करती, लेकिन इंस्टा की ये क्वीन कानून शिकंजे में फंस चुकी है.
एक रील में उन्होंने अपनी तस्वीर के साथ लीरिक्स लगाए हैं, जिसमें कहा जा रहा है ''आप मुझसे गलत काम करने से मना करते हैं, लेकिन मैं कैसे रोक सकती हूं, जब पुलिस ही ऐसे गलत कामों में हमारा साथ देती है...''
अमनदीप कौर का पंजाब पुलिस में अपना अलग ही रूतबा था. इसका अंदाज इस बात से लगाया सकता है कि वो अपनी मर्जी से तबादला करवाती थी. लग्जरी लाइफ जीती थी. उसके पास कोठी और कई गाड़ियों का दावा है. महंगी घड़ियों और सोने की चेन की शौकीन है.
इंस्टाग्राम पर उसके वर्दी में पंजाबी गानों पर रील बनाने के कई वीडियो हैं. इंस्टाग्राम पर उसके फॉलोअर्स की संख्या करीब 30 हजार हैं. वो चक्क फतेह सिंह की रहने वाली है. 26 नवंबर 2011 को पुलिस में भर्ती हुई. 14 साल का करियर विवादों में रहा. 14 साल में 31 बार तबादला हुआ. नौकरी के दौरान दो बार सस्पेंड हुईं.
अब पुलिस उनके ऊपर लगे सभी आरोपों की जांच करने जा रही है. आईजीपी सुखचैन सिंह गिल ने कहा कि महिला कांस्टेबल अमनदीप कौर को गिरफ्तार किया गया है. उसे 17 ग्राम हेरोइन के साथ पकड़ा गया है. यह सीरियस मामला है. मुख्यमंत्री (भगवंत मान) का आदेश है कि जो भी ड्रग्स में पकड़ा जाता है उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए. एसएसपी मानसा ने अमनदीप कौर को नौकरी से बर्खास्त किया है.
उन्होंने कहा, ''इसकी सारी प्रोपर्टी की जांच की जाएगी और अगर गैरकानूनी पाया जाता है तो उसी तरीके से कानून का पालन करेंगे, जैसे बाकियों के साथ किया जाता है. इसकी जांच आईपीएस करेंगे. सारे पहलू देखे जाएंगे. किसी और का हाथ पाया जाता है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.''
डीएसपी हरबंस सिंह धारीवाल ने कहा, ''पुलिस लाइन में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत अमनदीप कौर को बठिंडा पुलिस ने बादल रोड पर नन्ही चा चौक के पास से 17.71 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) के साथ गिरफ्तार किया है. उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया है. प्रारंभिक कानूनी कार्रवाई शुरू हो गई है.''