Amritsar Religious Places: अमृतसर के वो भव्य मंदिर, जहां आपको होगा शांति और सुकून का अनुभव
Amritsar Religious Places: भारत के पंजाब (Punjab) राज्य में देश ही नहीं विदेशों से भी लोग घूमने के लिए आते हैं. यहां पर कई प्राचीन मंदिर है जहां आप शांति के साथ सुकून भी महसूस कर सकते हैं. खास बात ये है कि, इनमें से ज्यादात्तर मंदिर यहां के धार्मिक स्थल के रूप में जाने जाने वाले अमृतसर (Amritsar) शहर में ही स्थित है.
मंदिर माता लाल देवी – अमृतसर में स्थित ये मंदिर महिला संत माता लाल देवी को समर्पित है. देखने में ये मंदिर बिल्कुल वैष्णों देवी धाम की तरह लगता है. माना जाता है कि जिनको संतान नहीं होती. वो इसमंदिर में मन्नत मांगते हैं. जो पूरी भी हो जाती है.
श्री दुर्गियाना मंदिर – पंजाब का ये मंदिर माता दुर्गा को समर्पित है. यहां भी हर दिन भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिलती है. इसे लक्ष्मीनारायण मंदिर के नाम से भी जाना जाता है.
गोल्डन टेंपल - गोल्डन टेंपल अपनी भव्यता और खूबसूरती के लिए विश्वभर में प्रसिद्ध है. यहां हर रोज हजारों लोग दर्शन के लिए आते हैं.
बड़ा हनुमान मंदिर - बड़ा हुनमान मंदिर दुर्गियाना मंदिर से कुछ ही दूरी पर स्थित है जो हनुमान जी को समर्पित है. यहां आकर भी आपको शांति मिलेगी.