Anushka Sen Birthday: पेरिस में अनुष्का सेन ने मनाया अपना 20वां बर्थडे, शेयर की तस्वीरें
टीवी इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री अनुष्का सेन (Anushka Sen) 4 अगस्त 2022 को 20 साल की हो गई हैं.
हाल ही में, अनुष्का सेन ने अपना 20वां बर्थडे अपनी फैमिली के साथ सेलिब्रेट किया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं.
अनुष्का सेन पेरिस में अपनी फैमिली के साथ बर्थडे टूर पर गई हुई हैं. वहीं उन्होंने अपना बर्थडे मनाया, जिसकी तस्वीरें उन्होंने शेयर की हैं.
अनुष्का सेन ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सिंपल तरीके से मनाए गए इस सेलिब्रेशन की तस्वीरें दिखाई हैं.
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए अनुष्का सेन ने एक प्यारा कैप्शन भी दिया है, जिसमें लिखा है, “बर्थडे सेलिब्रेशन लगातार.”
तस्वीरों में अनुष्का सेन डेनिम शॉर्ट्स और व्हाइट टॉप में बहुत क्यूट लग रही हैं. उन्होंने अपने लुक को एक पेंडेंट और खुले बालों से पूरा किया है.
अनुष्का सेन छोटे पर्दे की सबसे क्यूट एक्ट्रेसेस में से एक हैं. उन्होंने ‘बालवीर’, ‘झांसी की रानी’ और ‘अपना टाइम भी आएगा’ जैसे टीवी शोज में काम किया है.
यही नहीं, अनुष्का सेन ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ का हिस्सा भी रह चुकी हैं. हाल ही में, उनका शो ‘नोट जस्ट ए चैट शो’ भी शुरू हुआ है.