Punjab News: अरविंद केजरीवाल के साथ अमृतसर के वाल्मीकि मंदिर में दर्शन करने पहुंचे भगवंत मान, देखें तस्वीरें
आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल भगवंत मान के साथ अमृतसर के वाल्मीकि मंदिर में पहुंचे. वहां उन्होंने माथा टेकने के बाद प्रार्थना की.
दोनों आप नेताओं ने जलियांवाला बाग शहीदों को श्रद्धाजलि भी दी और उसके बाद दुर्गयाना मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जीत के जश्न में अमृतसर में रोड शो किया. यहां जमकर लोगों की भीड़ देखने को मिली.
इसके पहले आप नेता भगवंत मान ने राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया. वे बुधवार को दोपहर 12.30 बजे शहीद भगत सिंह के पैतृक गांव खटकर कलां लेंगे.
आप नेता ने कहा, हमने राज्यपाल को शपथ ग्रहण समारोह के स्थान और समय के बारे में भी सूचित किया. इस ऐतिहासिक अवसर के लिए खटकर कलां आने के लिए आमंत्रित किया है.
बता दें कि अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने पंजाब के विधानसभा चुनाव में 117 सीटों में से 92 सीटों पर जीत दर्ज की है. जहां पार्टी का वोट शेयर 42.4 प्रतिशत रहा.